एक्सप्लोरर
Hybrid or Desi Tomatoes: हाइब्रिड या फिर देसी, कौन से टमाटर हैं आपकी सेहत के लिए सही?
हाइब्रिड या फिर देसी? दोनों में से कौन से टमाटर सेहत के लिए काफी अच्छा होता है? देसी और हाइब्रिड टमाटरों में जमीन-आसमान का अंतर होता है.
![हाइब्रिड या फिर देसी? दोनों में से कौन से टमाटर सेहत के लिए काफी अच्छा होता है? देसी और हाइब्रिड टमाटरों में जमीन-आसमान का अंतर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/b1d370c815438d00e37d9adf39b712f41729845118248593_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दो तरह की टमाटर मार्केट में मिलते हैं. हाइब्रिड और देसी दोनों तरह के टमाटर मार्केट में मिलते हैं. यह दोनों का काम एक ही जैसा होता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देसी और हाइब्रिड टमाटर में जमीन-आसमान का फर्क होता है. यहां तक कि दोनों के कीमतों में भी काफी ज्यादा फर्क होता है.
1/6
![हमारे देश में दो तरह के टमाटर होते हैं. एक देसी और दूसरा हाइब्रिड. इन दोनों की खेती बड़े पैमाने पर होते हैं. देसी टमाटर की मांग इंडियन घरों में काफी ज्यादा है जोकि इंडियन घरों में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.इससे किसान को मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/54440f5217fc94e18b60d98bbcdb6fa804693.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हमारे देश में दो तरह के टमाटर होते हैं. एक देसी और दूसरा हाइब्रिड. इन दोनों की खेती बड़े पैमाने पर होते हैं. देसी टमाटर की मांग इंडियन घरों में काफी ज्यादा है जोकि इंडियन घरों में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.इससे किसान को मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है.
2/6
![हाइब्रिड टमाटर हल्के लाल रंग के टाइट-टाइट होते हैं. इस तरह के टमाटर में रस नहीं होता है. इन टमाटरों का स्वाद बिल्कुल भी फीक होता है. यह लेकिन ज्यादा दिन तक चलते नहीं है. यह टमाटर शरीर के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. क्योंकि उपजाने के लिए काफी ज्यादा दवा का इस्तेमाल किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/9af1f6ec585de579e885c02cf5d87bcdfdf61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाइब्रिड टमाटर हल्के लाल रंग के टाइट-टाइट होते हैं. इस तरह के टमाटर में रस नहीं होता है. इन टमाटरों का स्वाद बिल्कुल भी फीक होता है. यह लेकिन ज्यादा दिन तक चलते नहीं है. यह टमाटर शरीर के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. क्योंकि उपजाने के लिए काफी ज्यादा दवा का इस्तेमाल किया जाता है.
3/6
![देसी टमाटर, हाइब्रिड टमाटर से काफी ज्यादा अच्छी होती है. देसी टमाटर में जो स्वाद होता है वह आपको हाइब्रिड से काफी ज्यादा अलग होती है. सब्जी में अगर आप एक भी देसी टमाटर डाल दें स्वाद आ जाता है. वहीं हाइब्रिड टमाटरों में ज्यादा स्वाद नहीं आता है. यह स्वास्थ्य के लिए उतना फायदेमंद नहीं होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/22504cdbe585fd9ced92de9b46a08656b4057.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देसी टमाटर, हाइब्रिड टमाटर से काफी ज्यादा अच्छी होती है. देसी टमाटर में जो स्वाद होता है वह आपको हाइब्रिड से काफी ज्यादा अलग होती है. सब्जी में अगर आप एक भी देसी टमाटर डाल दें स्वाद आ जाता है. वहीं हाइब्रिड टमाटरों में ज्यादा स्वाद नहीं आता है. यह स्वास्थ्य के लिए उतना फायदेमंद नहीं होता है.
4/6
![देसी टमाटर जिन्हें हीरलूम टमाटर भी कहा जाता है. खुले परागण वाले और गैर-संकर होते हैं. हाइब्रिड टमाटर दो किस्मों के बीच का क्रॉस है.देसी टमाटरों को उगाने और पकाने में प्राकृतिक तरीके अपनाए जाते हैं, जबकि हाइब्रिड टमाटरों को कई तरह के केमिकल से पकाया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/24641a7669f87ed046f8bae3927ea1c1aa730.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देसी टमाटर जिन्हें हीरलूम टमाटर भी कहा जाता है. खुले परागण वाले और गैर-संकर होते हैं. हाइब्रिड टमाटर दो किस्मों के बीच का क्रॉस है.देसी टमाटरों को उगाने और पकाने में प्राकृतिक तरीके अपनाए जाते हैं, जबकि हाइब्रिड टमाटरों को कई तरह के केमिकल से पकाया जाता है.
5/6
![हाइब्रिड किस्मों की तुलना में देसी टमाटर की तीव्रता का स्वाद आपको हैरान कर देगा. हाइब्रिड टमाटरों में स्थानीय किस्मों की तुलना में मोटा गूदा और छिलका होता है. देसी या स्थानीय टमाटर में रसदार गूदा और पतली त्वचा होती है और पकाते समय जल्दी टूट जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/251829da94638ab3be687fbc6dddcc56d3eff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाइब्रिड किस्मों की तुलना में देसी टमाटर की तीव्रता का स्वाद आपको हैरान कर देगा. हाइब्रिड टमाटरों में स्थानीय किस्मों की तुलना में मोटा गूदा और छिलका होता है. देसी या स्थानीय टमाटर में रसदार गूदा और पतली त्वचा होती है और पकाते समय जल्दी टूट जाता है.
6/6
![देसी टमाटरों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है. हाइब्रिड वाले टमाटर लोग उतना ज्यादा पसंद नहीं करते है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. देसी टमाटरों में जो स्वाद वह हाइब्रिड टमाटरों से नहीं मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/7827ebe6b03ccde2bc79f61e64c1ababe7382.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देसी टमाटरों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है. हाइब्रिड वाले टमाटर लोग उतना ज्यादा पसंद नहीं करते है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. देसी टमाटरों में जो स्वाद वह हाइब्रिड टमाटरों से नहीं मिलता है.
Published at : 25 Oct 2024 02:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)