Hypersomnia: सोने के बाद असर करती है ये बीमारी, जानें क्या होते हैं इसके लक्षण
हाइपरसोमनिया से पीड़ित लोगों को नींद आने के कारण दिन में काम करने में कठिनाई होती है. जिससे एकाग्रता और एनर्जी का लेवल भी काफी ज्यादा प्रभावित होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाइपरसोमनिया जिसे कभी-कभी हाइपरसोम्नोलेंस भी कहा जाता है.यह तब होता है जब कोई व्यक्ति पर्याप्त नींद लेने के बावजूद नींद महसूस करता है.
यह किसी ऐसी स्थिति के कारण हो सकता है जो व्यक्ति की नींद लेने की क्षमता को प्रभावित करती है. जैसे कि अवसाद, डिप्रेशन और एंग्जायटी के कारण भी हो सकता है.
हाइपरसोमनिया इडियोपैथिक, प्राइमरी या सेकेंडरी हो सकता है.इडियोपैथिक हाइपरसोमनिया तब होता है जब कोई व्यक्ति बिना किसी स्पष्ट कारण के असाधारण रूप से नींद महसूस करता है.
प्राइमरी हाइपरसोमनिया तब होता है जब हाइपरसोमनिया मुख्य स्थिति होती है. यह न्यूरोलॉजिकल कारणों के कारण हो सकता है या नार्कोलेप्सी के लक्षण के रूप में हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -