एक्सप्लोरर
Werewolf Syndrome: ये कैसी बीमारी... जब नाक, कान, आंखों पर भी उग जाते हैं बाल! कुछ ऐसी हो जाती है हालत
दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं, जो काफी अजीबोगरीब हैं. इनमें ही एक बीमारी है हाइपरट्रिचोसिस या वेयर वुल्फ सिंड्रोम. तो जानते हैं इस बीमारी में क्या होता है और क्या इस बीमारी का इलाज संभव है...

वेयरवोल्फ सिंड्रोम
1/5

यह दुर्लभ बीमारी 20 लाख लोगों में से किसी एक में होती है. पूरी दुनिया में इस बीमारी के सिर्फ 50 मरीज अब तक पाए गए हैं.
2/5

हाल ही में एक मध्य प्रदेश के एक 17 साल के युवक को भी ये अजीबोगरीब थी, जिसका मामला सामने आया था. उसके पूरे शरीर में अत्यधिक बाल उग गए है. इस बीमारी को हाइपरट्रिचोसिस या वेयर वुल्फ सिंड्रोम कहते है. इसका अब तक कोई ठोस इलाज नहीं है.
3/5

इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में कहीं भी बाल की ग्रोथ जरूरत से ज्यादा हो सकती है. बालों की असामान्य ग्रोथ चेहरे और पूरे शरीर पर भी हो सकती है और शरीर के कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे पैच के तौर पर भी हो सकती है.
4/5

वेयरवुल्फ सिंड्रोम एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड और कुपोषण की वजह से होता है. कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट या हाइपरट्रिचोसिस जीन के रिएक्टिवेशन के कारण भी ये बीमारी हो सकती है.
5/5

कुछ शोर्ट टर्म के इलाज जैसे शेविंग,वैक्सिंग से इस बीमारी को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. इलेक्ट्रोलिसिस और लेजर सर्जरी से बीमारी का स्थाई इलाज किया जा सकता है.
Published at : 02 Apr 2023 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion