International Dance Day 2024: मनपसंद गाना लगाइए और मस्ती में थिरकिए, छूमंतर होगा स्ट्रेस, दूर होंगी कई बीमारियां
डांस सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. डांस करने से पूरी बॉडी एक्टिव होती है और तनाव भी दूर होता है. इसीलिए हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे (International Dance Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इसका मकसद डांसर्स का उत्साह बढ़ाना और डांस के अलग-अलग फॉर्म्स को बढ़ावा देना है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर दिन 15-20 मिनट डांस करके ही कई फायदे पा सकते हैं, इसलिए अपना मनपसंद गाना लगाकर कुछ देर थिरक सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं डांस करने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडांस करने से फैट बहुत तेजी से कम होता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो डांस करना फायदेमंद हो सकता है. जुंबा, बेली, क्लासिकल, हिप हॉप करके मोटापा-वजन कम कर सकते हैं.
रोजाना डांस करने से बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और हड्डियों में ताकत आ जाती है.
डांस करने से मेमोरी बेहतर होती है. कुछ स्टडी में पाया गया है कि डांस करने से डिमेंशिया के लक्षण भी कम हो सकते हैं.
डांस करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. शरीर में सही तरह ब्लड पहुंचता है और कई अंग सही तरह काम करते हैं.
डांस करने से तनाव दूर हो सकता है. इससे डिप्रेशन जैसी समस्याएं झट से दूर हो जाती हैं. इसे डिप्रेशन भगाने की अच्छी थेरेपी माना जाता है.
थोड़ी देर डांस करके हार्ट को हेल्दी बनाया जा सकता है. यह एक शानदार कॉर्डियो वर्कआउट माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -