Health Tips: क्या परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाने से कम होता है स्पर्म काउंट? जानें क्या है सच
इन दिनों पुरुषों में काफी ज्यादा इनफर्टिलिटी की समस्या हो रही है. इसे लेकर देश-दुनिया में काफी रिसर्च हो रहे हैं. आखिर क्या ऐसी वजह है जो पुरुष तेजी में इनफर्टिलिटी का शिकार हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई रिसर्च एक हद तक धूम्रपान, शराब का सेवन, अत्यधिक व्यायाम और मोटापा के कारण स्पर्म काउंट घटने का कारण मानते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी कारण हैं जो एक दूसरी दिशा की तरफ ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. जिसे लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है.
आजकल प्लास्टिक के कंटेनर,बोतल बंद पानी और खाना इसमें BPA (बिस्फेनॉल ए) पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक में इस्तेमाल किया जाने वाला एक केमिकल है. जो एस्ट्रोजन को काफी ज्यादा प्रभावित करता है.
साबुन, डिओडोरेंट, मॉइस्चराइज़र और आफ़्टरशेव जैसे रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले कई उत्पादों में पैराबेन होते हैं, जो सिंथेटिक केमिकल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल प्रिज़र्वेटिव के रूप में किया जाता है.
रिसर्च में पता चला है कि ऐसे पैराबेन के ज्यादा इस्तेमाल से स्पर्म काउट घटने लगता है और पुरुषों में धीरे-धीरे इनफर्टिलिटी की शिकायत होने लगती है. इन पैराबेन की उच्च खुराक का उपयोग करने वाले पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन कम हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -