आपके ब्रेस्ट का साइज भी अचानक बढ़ने लगा है? जानें किस बीमारी का हो रही हैं शिकार
हार्मोनल बदलाव : महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव कई बार ब्रेस्ट की साइज को प्रभावित कर सकते हैं. यह बदलाव पीरियड्स, प्रेगनेंसी, या मेनोपॉज के दौरान हो सकते हैं. अगर आपको हार्मोनल बदलाव के कारण ब्रेस्ट की साइज में बढ़ोतरी लग रही है, तो डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रेस्ट कैंसर: ब्रेस्ट की साइज बढ़ने का एक गंभीर कारण ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है. अगर आपको ब्रेस्ट में दर्द, गांठ, या कोई असामान्य बदलाव नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं. ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता चलने पर इसका इलाज संभव है.
साइस्ट (Cysts) : ब्रेस्ट में साइस्ट बनने से भी साइज में बढ़ोतरी हो सकती है. साइस्ट एक तरह की गांठ होती है जो तरल पदार्थ से भरी होती है. यह सामान्यतः नुकसानदायक नहीं होती, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आपको ब्रेस्ट में कोई गांठ महसूस होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
फाइब्रोएडनोमा (Fibroadenoma) : फाइब्रोएडनोमा भी एक प्रकार की गांठ होती है जो ब्रेस्ट में बन सकती है. यह गांठ सॉलिड होती है और आमतौर पर युवतियों में पाई जाती है. इसका इलाज करवाना जरूरी है, क्योंकि इसे समय पर हटाया नहीं गया तो यह बड़ी हो सकती है.
मोटापा : अगर आपके वजन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, तो ब्रेस्ट की साइज भी बढ़ सकती है. शरीर में फैट बढ़ने से ब्रेस्ट की साइज में भी इजाफा हो सकता है. ऐसे में हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज से वजन को नियंत्रित करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -