Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kidney Cancer: किडनी कैंसर का आसानी से लगा सकते हैं पता, लेकिन इसके शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज
किडनी कैंसर में गुर्दे यानि किडनी के अंदर ट्यूमर बन जाते हैं. हालांकि शुरुआती लक्षण इसके बड़े ही नॉर्मल होते हैं लेकिन नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टडी के मुताबिक भले ही किडनी कैंसर का पता अक्सर बहुत सारे ब्लड टेस्ट और दूसरी तरह की स्क्रीनिंग से चलता है. लेकिन इसके शुरुआती लक्षण भी होते हैं.
पेट में दर्द, विशेष रूप से शरीर के किनारे (पार्श्व), हेमट्यूरिया (मूत्र में रक्त), अस्पष्टीकृत वजन घटना, हड्डियों में दर्द, बुखार, और निम्न रक्त स्तर (एनीमिया) गुर्दे के कैंसर का खतरा रहता है.
ट्यूमर के सटीक लक्षण, आकार और स्थान की पुष्टि सीटी या एमआरआई स्कैन की मदद से की जाती है.
स्थानीय बीमारी के इलाज का मुख्य आधार सर्जरी है. जबकि व्यापक रूप से मेटास्टेटिक बीमारी के लिए सर्जरी के अलावा इम्यूनोथेरेपी और लक्षित चिकित्सा की आवश्यकता होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -