लाड में बच्चे को करते हैं बार-बार किस तो हो जाएं सावधान...हो सकते हैं ये 7 नुकसाान
नवजात बाहर के एनवायरनमेंट से परिचित नहीं होते हैं, यही वजह है कि वो बहुत ही सेंसिटिव होते हैं . कीटाणु उन्हें जल्दी चपेट में लेते हैं, इसलिए छोटे बच्चों को कीटाणु से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें किस ना करें और बेवजह छुए भी ना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर लोग चेहरे पर स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें कई तरह के केमिकल होते हैं ऐसे में बच्चों को किस करने से उनके स्किन पर वो केमिकल लग जाती है ,बच्चों की सेंसेटिव स्किन में इससे रैशेज, रेडनेस और कई तरह की दिक्कतें हो सकती है.
छोटे बच्चे को किस करने से सर्दी-जुकाम और फ्लू के वायरस उसके शरीर में जा सकते हैं. बच्चे की इम्युनिटी कमजोर होती है, ऐसे में वायरस उनके इम्यून सिस्टम को कमजोर बना कर उन्हें बीमार कर सकते हैं.
छोटे बच्चे को किस करने से उन्हें किसिंग डिजीज भी हो सकती है. इस डिजीज का नाम है मोनोन्यूक्लियोसिस. इस बीमारी की वजह किस करते समय बच्चों के मुंह में दूसरों का सलाइवा चला जाता है, इसकी वजह से बहती नाक और सांस से जुड़ी दिक्कतें हो सकती
छोटे बच्चों को किस करने से उनके मुंह में छाले हो सकते हैं, जो कि मुंह के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है.
छोटे बच्चे को किस करने से एलर्जी की भी समस्या हो सकती है, दरअसल छोटे बच्चे को किस करने वाले किसी इंसान ने कोई ऐसी चीजें खाई है जिससे बच्चे को एलर्जी है और आप उसे किस करते हैं तो उसे एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -