एक्सप्लोरर
Monsoon Fever vs Dengue: मौसम बदलते ही चढ़ गया है बुखार? तो ऐसे करें पता नॉर्मल फ्लू है या डेंगू
मानसून आते ही तपती गर्मी से राहत तो जरूर मिल जाती है लेकिन बरसात अपने साथ कई तरह की बीमारियों को भी लेकर आती है. आज हम जानेंगे नॉर्मल फ्लू और डेंगू के लक्षणों में क्या अंतर होता हैं?
![मानसून आते ही तपती गर्मी से राहत तो जरूर मिल जाती है लेकिन बरसात अपने साथ कई तरह की बीमारियों को भी लेकर आती है. आज हम जानेंगे नॉर्मल फ्लू और डेंगू के लक्षणों में क्या अंतर होता हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/af945f159afc2c7269a4bf4682f74c4a1720185466980593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मानसून में होने वाले नॉर्मल बुखार आमतौर पर वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होते हैं जो बारिश के मौसम होते हैं. इस मौसम में वायरल इंफेक्शन इन्फ्लूएंजा (फ्लू), नॉर्मल सर्दी के वायरस, पीलिया या हेपेटाइटिस और गैस्ट्रोएंटेराइटिस की बीमारी होती हैं.
1/5
![डेंगू और नॉर्मल फ्लू दोनों में बुखार, दर्द और थकान होते हैं.शरीर में गंभीर दर्द होता है. साथ ही शरीर पर दाने भी निकल आते हैं. डेंगू को कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/26c4e69ea45d34de116ccc12585d0c8698085.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डेंगू और नॉर्मल फ्लू दोनों में बुखार, दर्द और थकान होते हैं.शरीर में गंभीर दर्द होता है. साथ ही शरीर पर दाने भी निकल आते हैं. डेंगू को कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते हैं.
2/5
![डेंगू के लक्षण बुखार आने के 1-2 दिन बाद ही शरीर पर दिखाई देते हैं. इसमें पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना. मल या उल्टी में खून आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. सांस लेने में दिक्कत, थकान और बैचेनी हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/398f1af96b9062b14ec9f0b5d4d6f2cb1f7bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डेंगू के लक्षण बुखार आने के 1-2 दिन बाद ही शरीर पर दिखाई देते हैं. इसमें पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना. मल या उल्टी में खून आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. सांस लेने में दिक्कत, थकान और बैचेनी हो सकती है.
3/5
![डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसके लक्षण होते हैं तेज बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच जाता है. तेज सिरदर्द जो आमतौर पर आंखों के पीछे होता है और मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/22c5653826ffcb3efb9cd4221243f829166ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसके लक्षण होते हैं तेज बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच जाता है. तेज सिरदर्द जो आमतौर पर आंखों के पीछे होता है और मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द होता है.
4/5
![पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है और साथ ही जी मिचलाना और पेट भरा हुआ महसूस होता है.ये डेंगू के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/7625a278162b8f28687d639527ca1bea8ac79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है और साथ ही जी मिचलाना और पेट भरा हुआ महसूस होता है.ये डेंगू के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
5/5
![डेंगू के शुरुआती लक्षण पेट में तेज़ दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना, मल या उल्टी में खून आना, आसानी से चोट लगना, सांस लेने में कठिनाई और काफी ज्यादा थकान इसके लक्षण हो सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/2c4c950692a9f0ff88863b663f75b0c573b82.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डेंगू के शुरुआती लक्षण पेट में तेज़ दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना, मल या उल्टी में खून आना, आसानी से चोट लगना, सांस लेने में कठिनाई और काफी ज्यादा थकान इसके लक्षण हो सकते हैं.
Published at : 05 Jul 2024 07:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)