Laughing Benefits: जमकर, ठहाके लगाकर हंसिए, इतने सारे फायदे मिलेंगे कि गिनना भूल जाएंगे
भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास जमकर शिकायतें होती हैं और अक्सर लोग तनाव और कामकाज के प्रेशर के चलते हंसना (laughing) तक भूल गए हैं. लेकिन देखा जाए तो हंसना केवल मूड के लिए नहीं बल्कि आपकी सेहत औऱ दिमाग के लिए भी कमाल की थैरेपी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि लाफिंग सेहत के लिए एक शानदार दवा का काम करती है. इससे ना केवल आपका मूड बेहतर होता है बल्कि शरीर में कई तरह के बदलाव भी होते हैं. इसलिए जमकर हंसना चाहिए. चलिए आज बात करते हैं कि हंसने से आपके शरीर और दिमाग को क्या क्या फायदे हो सकते हैं.
हंसने से खराब मूड बेहतर हो जाता है. दरअसल जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होता है जिससे फील गुड हार्मोन भी कहते हैं. इस हार्मोन की मदद से मूड बेहतर होता है और दिमाग को काफी शांति और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. दिमाग बेहतर होने पर पूरे शरीर पर अच्छा असर होता है. हाल ही में कराई गई एक रिसर्च कहती है कि हंसने से किसी भी व्यक्ति पर साइकोलॉजिकली बहुत पॉजिटिव असर होता है.
हंसने से तनाव, एंजाइटी और स्ट्रेस में कमी आती है. दरअसल दिमाग पर जब काम का प्रेशर होता है तो दिमाग की कार्यक्षमता कम होने लगती है. ऐसे में फोकस की कमी भी होने लगती है लेकिन जब दिमाग शांत और उत्साहित होता है तो वो ज्यादा काम भी करता है और फोकस में भी सुधार होता है. इसलिए हंसने से दिमाग को सबसे ज्यादा फायदा होता है.
हंसने से शरीर की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिवी में सुधार होता है. जब हमारा मूड बेहतर होता है तो हम ज्यादा काम की बातें सोचते हैं और ज्यादा रचनात्मक होते हैं. ऐसे में दिमाग ज्यादा क्रिएटिव होकर काम करता है औऱ व्यक्ति की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ जाती है.
हंसने से आपके रिलेशनशिप पर भी अच्छा असर पड़ता है. जब आप मुस्कुराते या हंसते हैं तो आपके करीबी भी खुश होते हैं और जीवन के प्रति पॉजिटिविटी की भावना मजबूत होने के साथ साथ लाइफ में खुशी का अहसास बढ़ जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -