लिवर में है किसी भी तरह की गड़बड़ी तो शरीर पर दिखते हैं य लक्षण, तो न करें नजरअंदाज
फैटी लिवर की समस्या आमतौर पर बहुत ज्यादा शराब पीने, अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स खाने और फिजिकल एक्टिविटी न करने से होता है. फैटी लिवर बीमारी दो तरह के होते हैं. पहला- अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (AFLD) और दूसरा- नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिवर खराब होने पर पेट में दर्द होने लगता है. लिवर डैमेज होने पर उसकी काम करने की क्षमता कम हो जाती है. इसकी वजह से उसका आकार भी बढ़ने लगता है. इससे लिवर पर प्रेशर बढ़ता है और दर्द गंभीर बन जाता है.
लिवर में कोई गड़बड़ी होने पर स्किन पर खुजली की समस्या हो सकती है. खासकर रात के वक्त अगर स्किन में खुजली, इरिटेशन या रैशेज जैसी समस्याएं हो तो उन्हें नजरअंदाज न करें, वरना समस्या गंभीर बन सकती है.
जी मिचलाने और उल्टी जैसी समस्याएं भी लिवर डैमेज का एक बड़ा लक्षण है. अगर रात में इस तरह की समस्या हो तो डॉक्टर से मिलना चाहिए. इसमें देरी खतरनाक हो सकती है. यह लिवर और सेहत दोनों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकती हैं.
यूरिन का रंग बदलना लिवर डैमेज का एक संकेत है. जब लिवर डैमेज होता है तो शरीर में बिलीरूबिन का लेवल बढता है, जिससे यूरिन का रंग गाढ़ा पीला हो जाता है. ऐसा होने पर तत्काल डॉक्टर से बात करनी चाहिए.
अगर रात में पैरों के निचले हिस्सों में सूजन हो तो सावधान हो जाना चाहिए. बहुत ज्यादा सूजन और दर्द लिवर से जुड़ी परेशानियों का संकेत है. इस कंडीशन को इग्रोन नहीं करना चाहिए और तुरंत जाकर जांच करवानी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -