Periods Problem: पीरियड्स के दौरान होती हैं गंभीर एलर्जी तो जान लीजिए किस बीमारी के हैं संकेत
जॉर्जिना बताती है कि अप्रैल के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए उन्होंने IUD का इस्तेमाल किया. इसके लगाने के कुछ दिन बाद ही उनके शरीर पर लाल चकत्ते, आंखों में जलन और लगातार सिरदर्द जैसे असामान्य लक्षण महसूस होने लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरुआत में ऐसा लगा कि यह रोजमर्रा की लाइफस्टाइळ के कारण हो रहा है. लेकिन धीरे-धीरे मेंरी हेल्थ बिगड़ने लगी. जिसके बाद डॉक्टर को दिखाना पड़ा.
जॉर्जिना ने बताया मुझे अपनी आंखों में एक अजीब जलन महसूस हुई, साथ ही मेरे चेहरे से पसीना निकलने लगा और गाल और चेहरे पर रैशेज दिखने लगे. फिर मेरे डॉक्टर ने मुझे एक लिमिट मात्रा में स्टेरॉयड देने लगे. जिससे खुजली और एलर्जी कुछ समय के लिए शांत हो गई लेकिन एक वक्त के बाद तेज खुजली फिर से परेशान करने लगी.
जॉर्जिना ने अपने लक्षणों को देखते हुए डॉक्टर से सलाह ली. साथ ही एमआरआई स्कैन भी करवाया. ऐसी स्थिति में एक्जिमा के कंडीशन के बारे में पता चला. लेकिन जॉर्जिया को फिर भी विश्वास नहीं हो रहा था कि यह एक्जिमा के लक्षण है.
जॉर्जिया ने बताया कि जब भी पीरियड आता ये दिक्कते तेजी से बढ़ने लगती है. इसके बाद जॉर्जिया ने काफी सारे टेस्ट करवाएं और प्रोजेस्टेरोन के लेवल बढ़ने के कारण उन्हें इस तरह की तेज और दुर्लभ किस्म की खुजली हो रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -