हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीहेल्थMadagascar Periwinkle : सेहत के लिए सदाबहार फूल है बेस्ट, जानें इसके बेमिसाल फायदे
Madagascar Periwinkle : सेहत के लिए सदाबहार फूल है बेस्ट, जानें इसके बेमिसाल फायदे
By : ABP Live | Updated at : 03 Jul 2022 10:19 PM (IST)
Madagascar Periwinkle
1/8
डायबिटीज से लेकर कैंसर की परेशानियों को दूर करने के लिए सदाबहार फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा यह शरीर की कई अन्य परेशानियों को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं शरीर के लिए कैसे फायदेमंद है सदाबहार फूल? (Photo - Freepik)
2/8
सदाबहार फूलों के इस्तेमाल से फेफड़ों को स्वस्थ रखा जा सकता है. यह सांस से जुड़ी बीमारियों को दूर कर सकता है. (Photo - Freepik)
3/8
सदाबहार फूल इंफेक्शन की परेशानी को दूर कर सकता है. साथ ही यह एलर्जी से भी राहत दिला सकता है. (Photo - Freepik)
4/8
डायबिटीज रोगियों के लिए सदाबहार फूल फायदेमंद हो सकते हैं. यह आपके शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है. (Photo - Freepik)
5/8
वायरल समस्याओं के लिए भी सदाबहार फूल फायदेमंद हो सकते हैं. इस फूल की चाय खांसी से आराम मिला सकता है. (Photo - Freepik)
6/8
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है. (Photo - Freepik)
7/8
बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए सदाबहार के फूलों से तैयार चाय का सेवन करें. (Photo - freepik)
8/8
सदाबहार फूल से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि इसमें कुछ विषाक्त पदार्थ भी पाए जाते हैं, ऐसे में किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल करें. (Photo - freepik)