Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Running BenefitS: सिर्फ 10 मिनट दौड़ने से बदल सकती है आपकी जिंदगी, इन खतरनाक बीमारियों से रहेंगे दूर
दिल रहता है हेल्दी: रोजाना सिर्फ 10 मिनट दौड़ने से दिल स्वस्थ रहता है. इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और दिल की कार्यप्रणाली बेहतर होती है. मांसपेशियां तेजी से खून पंप करती हैं. जिससे दिल स्वस्थ रहता है. इसलिए आपको रोजाना कुछ मिनट जरूर दौड़ना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवजन घटाना: मोटापा घटाने के लिए पैदल चलने से ज्यादा दौड़ना कारगर है. रोजाना कुछ मिनट दौड़ने से फैट जल्दी बर्न होता है और वजन कम होता है. दौड़ने से पेट की चर्बी कम की जा सकती है. दौड़ते समय आप ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं. जो वजन घटाने के लिए जरूरी है.
हैप्पी हॉरमोन बढ़ते हैं: जब आप दौड़ते हैं तो शरीर में हैप्पी हॉरमोन बढ़ते हैं. दौड़ने से एचजीएच हॉरमोन बनता है. जिससे शरीर खुश और स्वस्थ रहता है. रोजाना दौड़ने से बढ़ती उम्र को भी कम किया जा सकता है.
नींद में सुधार: जिन लोगों को नींद न आने की समस्या है. उन्हें रोजाना दौड़ने से फायदा होगा. दौड़ने से आपकी नींद, नींद का पैटर्न और नींद की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. सिर्फ 10 मिनट दौड़ने या कार्डियो एक्सरसाइज से रात में गहरी और अच्छी नींद आती है.
हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होंगी: दौड़ने से न सिर्फ दिल से जुड़े फायदे मिलते हैं बल्कि मांसपेशियां और जोड़ भी मजबूत होते हैं. नियमित रूप से दौड़ने से पैरों और कोर की मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है. दौड़ने से ग्रोथ हार्मोन का उत्पादन बढ़ता है जो मांसपेशियों के ऊतकों को ठीक करता है और उनकी मरम्मत करता है. दौड़ने से हड्डियां मजबूत होती हैं.
दौड़ने से तनाव, चिंता, और अवसाद जैसी समस्याओं में सुधार होती है. दौड़ने से दिमाग में एंडोर्फिन नामक हॉर्मोन रिलीज़ करता है, जिससे मूड अच्छा रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -