एक्सप्लोरर
बॉडी में कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए क्या सिर्फ दूध पीना सही? जानिए
कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए हर कोई दूध पीने की सलाद देता है. ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि कैल्शियम की कमी सिर्फ दूध पीकर ही पूरी की जा सकती है. मगर क्या यह बात सही है?
![कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए हर कोई दूध पीने की सलाद देता है. ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि कैल्शियम की कमी सिर्फ दूध पीकर ही पूरी की जा सकती है. मगर क्या यह बात सही है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/d32f99075a97382950dada61d86ec3301691846851214635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्या सिर्फ दूध से मिलता है कैल्शियम?
1/5
![यह तो सभी जानते हैं कि कैल्शियम का सबसे बढ़िया सोर्स दूध होता है. दूध पीने से न सिर्फ हड्डियां मजबूत होती हैं, बल्कि मसल्स भी स्ट्रॉन्ग होते हैं. लेकिन क्या सिर्फ दूध पीने से ही कैल्शियम की कमी पूरी हो जाएगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/64ae02ca646be55293408275c5a3588c015f7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह तो सभी जानते हैं कि कैल्शियम का सबसे बढ़िया सोर्स दूध होता है. दूध पीने से न सिर्फ हड्डियां मजबूत होती हैं, बल्कि मसल्स भी स्ट्रॉन्ग होते हैं. लेकिन क्या सिर्फ दूध पीने से ही कैल्शियम की कमी पूरी हो जाएगी?
2/5
![अगर आप दिन लगभग एक कप भरकर दूध पीते हैं तो इसका मतलब है कि आप 300 मिलीग्राम कैल्शियम ले रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति को दिन में 1000 मिलीग्राम तक कैल्शियम लेना चाहिए. 1000 मिलीग्राम कैल्शियम की आपूर्ति के लिए आप 4 कप दूध एक दिन में पी सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/7c54797044ce1d8849c0088d3846ff96df958.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप दिन लगभग एक कप भरकर दूध पीते हैं तो इसका मतलब है कि आप 300 मिलीग्राम कैल्शियम ले रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति को दिन में 1000 मिलीग्राम तक कैल्शियम लेना चाहिए. 1000 मिलीग्राम कैल्शियम की आपूर्ति के लिए आप 4 कप दूध एक दिन में पी सकते हैं.
3/5
![कैल्शियम के लिए आप दूध के अलावा, अंडों का सेवन भी कर सकते हैं. हालांकि एक अंडे में केवल 50 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है. दूध और अंडे के अलावा, आप दही और छाछ भी ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/e7b4a380825a1ea6849b1da53823c310634a7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैल्शियम के लिए आप दूध के अलावा, अंडों का सेवन भी कर सकते हैं. हालांकि एक अंडे में केवल 50 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है. दूध और अंडे के अलावा, आप दही और छाछ भी ले सकते हैं.
4/5
![9-18 साल तक के लोगों को 1300 मिलीग्राम तक कैल्शियम रोजाना लेना चाहिए. जबकि 19-50 साल तक के लोगों को 1000 मिलीग्राम. प्रेग्नेंट महिला और शिशुओं को दूध पीलाने वाली माओं को रोजाना 1000 मिलीग्राम से ज्यादा कैल्शियम लेना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/c817647a1ba28e7c1db29af6ae1e7ca749221.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
9-18 साल तक के लोगों को 1300 मिलीग्राम तक कैल्शियम रोजाना लेना चाहिए. जबकि 19-50 साल तक के लोगों को 1000 मिलीग्राम. प्रेग्नेंट महिला और शिशुओं को दूध पीलाने वाली माओं को रोजाना 1000 मिलीग्राम से ज्यादा कैल्शियम लेना चाहिए.
5/5
![दूध के अलावा आप कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए सोयाबीन, सफेद बीन्स, ब्रोकली, ओट्स, दही, टोफू आदि का भी सेवन कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/2ce326ba1dfde3b81415806f7a0f5f9d8ac23.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूध के अलावा आप कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए सोयाबीन, सफेद बीन्स, ब्रोकली, ओट्स, दही, टोफू आदि का भी सेवन कर सकते हैं.
Published at : 12 Aug 2023 08:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion