Monsoon Baby Care: बरसात में बच्चों की इस तरह करें देखभाल, वरना हो सकती हैं समस्याएं
मानसून में कई तरह की बैक्टीरियल और वायरल समस्याएं होने का खतरा रहता है. इन समस्याओं से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत होती है. खासतौर पर अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो मानसून में उनकी एक्स्ट्रा केयर करें. ताकि बच्चों को बैक्टीरियल समस्यओं से बचाया जा सके. आइए जानते हैं मानसून में बच्चों की देखभाल करने के टिप्स क्या हैं? (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानसून में मच्छर पनपने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में बच्चों को हमेशा मच्छरदानी में सुलाएं. (Photo - Freepik)
हाथ धोने की आदत काफी अच्छी होती है, खासतौर पर जब भी आपका बच्चा बाहर से घर आए, तो उन्हें तुरंत हाथ धुलवाएं. (Photo - Freepik)
मानसून में घर की सफाई अच्छे से करें. ताकि फर्श पर पड़ा सामान बच्चों को मुंह में जाए, तो उन्हें नुकसान न हो. (Photo - Freepik)
बच्चों को मानसून में होने वाली एलर्जी से बचाने के लिए मास्क पहनाएं. (Photo - Freepik)
हमेशा शाम के वक्त दरवाजे और खिड़की बंद रखें. (Photo - Freepik)
डायपर बीच-बीच में चेंज करें. इस सीजन में रैशेज और लालिमा होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -