Pregnancy Diet Tips: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को नहीं खाना चाहिए ये फ्रूट्स, वरना हो सकता है नुकसान
गर्भावस्था में महिलाओं को अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. हमारे आसपास कुछ ऐसे फ्रूट्स हैं, जिन्हें गर्भवती महिलाओं को खाने से परहेज की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं उन फ्रूट्स के बारे में- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रेग्नेंसी में महिलाओं को पाइन एप्पल का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके सेवन से गर्भाशय में तेज संकुचन हो सकता है, जिससे गर्भपात होने का खतरा रहता है. (Photo- Freepik)
गर्भावस्था में महिलाओं को पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल, पपीता में लेटेक्स होता है, जो गर्भाशय में संकुचन, रक्तस्राव का कारण बनताहै. इसकी वजह से गर्भपात भी हो सकता है.
वैसे आप गर्भवास्था में केला खा सकते हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में केला नहीं खाने की सलाह दी जाती है. इन स्थितियों में मधुमेह और एलर्जी से ग्रसित प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल किया जाता है. (Photo - Freepik)
तरबूज के सेवन से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है. लेकिन जिन महिलाओं को ब्लड शुगर की समस्या होती है. उन्हें प्रेग्नेंसी में तरबूज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है. (Photo - Freepik)
प्रेग्नेंसी में फ्रोजन बेरीज का सेवन करने से बचें. इससे आपको और आपके शिशु को नुकसान हो सकता है. (Photo - Freepik)
प्रेग्नेंसी में खरबूज का सेवन नहीं करना चाहिए. यह शरीर को गर्म करता है. इससे गर्भाशय में संकुचन हो सकता है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -