क्या अल्कोहल के साथ खा सकते हैं यह दवा? एफडीए की रिसर्च में बड़ा खुलासा
2015 में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अडी (फ्लेबिनसेरिन) नामक वियाग्रा को मंजूरी दे दी है. ये एक फीमेल वियाग्रा है. एफडीए ने इस वियाग्रा को मंजूरी देते हुए इस पर इसके होने वाले साइड इफेक्ट की चेतावनी देने को भी कहा. सभी फोटोः गेटी इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअडी के निर्माता स्प्राउट फार्मास्यूटिकल्स ने कहा कि फ्लेबिनसेरिन उन महिलाओं के लिए कारगार है जिन्हें मीनोपोज नहीं हुआ है. अडी महिलाओं की यौन इच्छाओं को बढ़ाता है.
अमेरिकन सेक्सुअल हेल्थ एसोसिएशन की रिपोर्ट का कहना है कि 10 में से 1 महिला को यौन इच्छा में कमी संबंधी विकार है. अडी सेरोटोनिन को कम करता है, जो यौन इच्छा को बाधित कर सकता है.
एफडीए ने चेतावनी दी है कि अडी वियाग्रा को अल्कोहल के साथ लिया जाएंगा तो लो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ सकता है. इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. एफडीए ने फीमेल वियाग्रा अडी को मंजूदी देते हुए कहा कि बिना मेडिकल की जरूरत के इसे नहीं दिया जा सकता. जब तक डॉक्टर किसी महिला को इसे लेने के लिए प्रिस्क्राइब नहीं करेंगे तब तक इसे नहीं लिया जा सकता.
हालांकि अडी वियाग्रा को लेकर तीन रिसर्च हुई. पहली रिसर्च में ये पाया गया कि अडी को अल्कोहल के साथ लेने पर कोई खास नुकसान नहीं होता. इस रिसर्च में 24 हेल्दी महिलाओं को शामिल किया गया जिसमें महिलाओं को मादक पदार्थों के साथ वियाग्रा दी गई. वियाग्रा लेने के 2-3 घंटे के बाद भी महिलाएं बेहोश नहीं हुई.
दूसरी रिसर्च में 96 महिलाओं को शामिल किया गया जिसमें महिलाओं को पहली रिसर्च के मुकाबले इस रिसर्च में वियाग्रा को दो या तीन पेय के साथ दिया गया था. डिनर के बाद और सुबह हल्के नाश्ते के बाद सुबह 10 मिनट के भीतर वियाग्रा दी गई. इस रिसर्च में देखा गया कि महिलाओं को ना तो बेहोशी हुई और ना ही उनका ब्लड प्रेशर कम हुआ. हालांकि प्रतिभागी इस रिसर्च में काफी डर रहे थे.
तीसरी रिसर्च में 64 स्वस्थ महिलाओं को तीन दिनों के लिए रोजाना ये वियाग्रा दी गई. साथ ही रोजाना दो से तीन बार ड्रिंक दी गई.
इन तीनों रिसर्च में जिन महिलाओं को शामिल किया गया था कि उनमें 60 फीसदी महिलाएं सोशल ड्रिंक करने वाली थी. रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि तीनों रिसर्च में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही हाइपोटेंशन और लो ब्लड प्रेशर की शिकार हुई.
शोधकर्ताओं का कहना है कि एल्कोहल के साथ ये वियाग्रा ली जा सकती है या नहीं. इस पर अभी और रिसर्च होना बाकी हैं.
वहीं नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च की अध्यक्ष, डायना ज़करमैन ने कहा कि ये रिसर्च बहुत प्रेरक नहीं हैं. उनका कहना है कि फीमेल वियाग्रा को लेने का प्रभाव हर किसी पर अलग-अलग हो सकता है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि फीमेल वियाग्रा के साथ अल्कोहल लेने पर आमतौर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं. जैसे- यीस्ट इंफेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रेस बढ़ सकता है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -