बिना प्रेग्नेंसी के ब्रेस्ट से हो रहा व्हाइट डिस्चार्ज तो क्या ये कैंसर का है लक्षण? ये है जवाब
लेक्टोरिया, महिलाओं में ही होता है, खासकर उन महिलाओं में जो कभी गर्भवती नहीं हुई हैं या जो मेनोपॉज से गुज़र चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्तन कैंसर के कारण निप्पल डिस्चार्ज, आमतौर पर एक स्तन से होता है और यह लगातार होता है. इसके साथ ही ब्रेस्ट में गांठ, त्वचा में गड्ढे, निप्पल में दर्द, निप्पल का खिंचना, और स्तन के हिस्से में सूजन और/या लालिमा जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं
कैंसर के लक्षण: निप्पल से खून या गुलाबी रंग का स्राव जो केवल एक स्तन से आता है, कैंसर का संकेत हो सकता है, खासकर 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में.
अन्य लक्षण जिनकी तुरंत जांच की आवश्यकता होती है, उनमें शामिल हैं: स्तन में गांठ और निप्पल का अल्सर या उलटा होना.
यदि आपको अपने स्तनों में कोई नया परिवर्तन दिखाई देता है, तो आपको अपने डॉक्टर या ओबी-जीवाईएन को इसके बारे में बताना चाहिए
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -