कुत्ता काटने के बाद नॉनवेज नहीं खाना चाहिए? जानिए डॉक्टर का जवाब
'नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल डिविजन और जूनोसिस डिजीज प्रोग्राम' और 'जूनोसिस डिजीज प्रोग्राम' ने नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम गाइडलाइंस के मुताबिक कुत्तों का काटना 100 प्रतिशत घातक बताया है. जिस व्यक्ति को कुत्ते ने काटा है अगर उसे सही समय पर इलाज नहीं मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉग बाइटिंग को लेकर अक्सर लोग लापरवाही करते हैं जिसके कारण हर साल बहुत सारे लोगों की मौत हो जाती है. कई रिसर्च में यह खुलासा किया गया है कि कुत्ते काटने के बाद 4 काम तो बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए.
कुत्ते काटने के नॉनवेज नहीं खाने चाहिए? इस सवाल के जवाब के लिए हमने काफी रिसर्च किए. कई आर्टिकल को आधार में लेकर हम यही निष्कर्ष पर पहुंचे है कि डॉक्टर कुत्ता काटने के बाद मीट, चिकन या किसी भी तरह के नॉनवेज खाने से मना करते हैं. वह इसलिए मना करते हैं कि क्योंकि नॉनवेज फूड आइटम बहुत ज्यादा हेवी होते हैं. जिसे पचने में काफी वक्त लगता है.
कुत्ता काटने के बाद इंजेक्शन टाइम पर लगे इसका खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि रेबीज का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि सिंपल खाना खाया जाए ताकि आराम से पच सके. और कुछ दिनों के लिए नॉनवेज से दूरी बनाने की सलाह देते हैं.
Quora में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कुछ प्रतिबंध नहीं है कि आप कुत्ता काटने के बाद नॉनवेज नहीं खा सकते हैं. आप सबकुछ खा सकते हैं बस एक चीज का ध्यान रखना है कि जिस कुत्ते ने काटा है उसका निरीक्षण करना है कि उसे कहीं रेबीज की बीमारी तो नहीं. या वो पागल कुत्ता नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -