Omicron Variant: बच्चों के लिए खतरनाक है कोविड का ओमिक्रोन वेरिएंट, जानें इसके बचाव के तरीके
Omicron Cases in Children: साल 2020 में भारत में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद देश ने कोरोना की दो लहर झेली है. कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हुई थी. बड़ी संख्या में लोग कोरोना से प्रभावित हुए और बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. पहली लहर को बुजुर्गों आबादी के लिए खतरनाक माना गया था. वहीं दूसरी लहर नौजवानों के लिए बेहद खतरनाक साबित हुई. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मिलने के बाद कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह बच्चों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है. डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के ऐसा मानने के पीछे कुछ तर्क दिए जा रहे है. (PC: Freepik)
आपको बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट के भारत में कुल केस अब 21 हो गए है. महाराष्ट्र में रविवार को 7 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पहचान की गई जिसमें 3 की उम्र 18 साल से नीचे की है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. (PC: Freepik)
कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट बच्चों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है क्योंकि अभी देश में बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं शुरू हुआ है. बता दें कि राजस्थान में 9 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron cases in Rajasthan) पाए गए. इन 9 लोगों में दो छोटे बच्चे भी शामिल है. (PC: Freepik)
डॉक्टरों का यह भी मानना है कि गर्भवती महिलाओं और पांच साल तक के बच्चों पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर सबसे ज्यादा देखा जा सकता है. आज दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार बच्चों के वैक्सीनेशन और कोरोना टास्क फोर्स की अहम बैठक होने वाली है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल है. (PC: Freepik)
इस वेरिएंट से बचाव के लिए आप वैक्सीन लगवाएं, भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को लगातार धोएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -