Onion Peel Tea: प्याज के छिलके में है कई गुण, रोजाना चाय पीने से होंगे ये फायदे
क्या आप प्याज काटने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं, तो अब से ऐसा नहीं करेंगे. जी हां, क्योंकि प्याज के छिलके से आप काफी हेल्दी चाय तैयार कर सकते हैं. इस चाय के सेवन से शरीर को कई फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं प्याज के छिलके से चाय बनाने की विधि- (Photo - Pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्याज के छिलके की चाय का सेवन करने से अनिद्रा की शिकायत दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
वजन घटाने के लिए नियमित रूप से प्याज के छिलके की चाय का सेवन करें. (Photo - Freepik)
प्याज के छिलके की चाय पीने से इम्यून पावर बूस्ट हो सकती है. (Photo - Freepik)
हार्ट हेल्थ को बेहतर करने के लिए प्याज के छिलके की चाय का सेवन करें. (Photo- Freepik)
प्याज के छिलके की चाय पीने से बाल झड़ने की परेशानी दूर हो सकती है. (Photo - Freepik)
प्याज के छिलके की चाय को तैयार करने के लिए प्याज से छिलकों को छील लें. इसके बाद 2 कप पानी में इन छिलकों को धोकर डाल लें. जब पानी आधी रह जाए, तो इस कप में छानकर पिएं. (Photo - Istock)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -