शुरुआत में नहीं दिखते हैं ओवेरियन कैंसर के लक्षण, जानें इसके पहचानने का तरीका
भारत में ओवेरियन कैंसर 1,00,000 महिलाओं में लगभग 6.8 होने का अनुमान है. ओवेरियन कैंसर की बीमारी में शुरुआत में पता ही नहीं चलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे हैरानी की बात यह है कि ओवेरियन कैंसर की बीमारी जब तक पकड़ में आती है तब तक यह लास्ट स्टेज में पहुंच जाता है. ओवेरियन कैंसर का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.
ओवरी में अनियंत्रित सेल्स बढ़ने के कारण ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ता है. ओवेरियन कैंसर ज्यादातर ओवरी के बाहर परत पर शुरू होता है. सबसे आम तरह के ओवेरियन कैंसर को एपिथेलियल ओवेरियन कैंसर (ईओसी) कहा जाता है.
ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण बेहद मामूली होते हैं जिसे महिलाएं महसूस करती हैं लेकिन नजरअंदाज कर देती हैं. हल्का-हल्का पेट में दर्द और भारीपन ओवेरियन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसके कारण पेट के निचले हिस्से में गंभीर दर्द हो सकते हैं.
ओवेरियन कैंसर की स्थिति में पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. जैसे- अनियमित पीरियड्स, थकान, हेवी फ्लो इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. पीरियड्स से जुड़े बदलाव भी इसके शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -