एक्सप्लोरर
Over Hydration: ज्यादा पानी पीना चाहिए या नहीं, डॉक्टर से जान लें ये फायदेमंद या नुकसानदायक
शरीर में पानी की कमी होने से तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है. इसलिए पानी खूब पीना चाहिए लेकिन जबरदस्ती बिना प्यास लगे पानी पीने से बचना चाहिए. इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
![शरीर में पानी की कमी होने से तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है. इसलिए पानी खूब पीना चाहिए लेकिन जबरदस्ती बिना प्यास लगे पानी पीने से बचना चाहिए. इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/6b3348567844186fde117ddee30a56b91719196258911506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शरीर में पानी की कमी होने से तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है. इसलिए पानी खूब पीना चाहिए लेकिन जबरदस्ती बिना प्यास लगे पानी पीने से बचना चाहिए. इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
1/6
![पानी पीना फायदेमंद होता है लेकिन कुछ लोग बिना प्यास लगे ही पानी पीते हैं. बिना यह जाने कि यह फायदेमंद है या नुकसानदायक. दरअसल, शरीर के लिए सबसे जरूरी तत्व पानी ही है. यह खनिज, विटामिन, अमीनो एसिड और ग्लूकोज को अवशोषित करने में शरीर की हेल्प करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/72ea672f794e0a624b696312cd2e678b30b2d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पानी पीना फायदेमंद होता है लेकिन कुछ लोग बिना प्यास लगे ही पानी पीते हैं. बिना यह जाने कि यह फायदेमंद है या नुकसानदायक. दरअसल, शरीर के लिए सबसे जरूरी तत्व पानी ही है. यह खनिज, विटामिन, अमीनो एसिड और ग्लूकोज को अवशोषित करने में शरीर की हेल्प करता है.
2/6
![पानी पीना फायदेमंद होता है लेकिन कुछ लोग बिना प्यास लगे ही पानी पीते हैं. बिना यह जाने कि यह फायदेमंद है या नुकसानदायक. दरअसल, शरीर के लिए सबसे जरूरी तत्व पानी ही है. यह खनिज, विटामिन, अमीनो एसिड और ग्लूकोज को अवशोषित करने में शरीर की हेल्प करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/970fb90b21a8766aadb0be23dbf06951f5fae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पानी पीना फायदेमंद होता है लेकिन कुछ लोग बिना प्यास लगे ही पानी पीते हैं. बिना यह जाने कि यह फायदेमंद है या नुकसानदायक. दरअसल, शरीर के लिए सबसे जरूरी तत्व पानी ही है. यह खनिज, विटामिन, अमीनो एसिड और ग्लूकोज को अवशोषित करने में शरीर की हेल्प करता है.
3/6
![टॉक्सिक पदार्थों और वेस्ट प्रोडक्ट को भी शरीर से बाहर निकालने में यह हेल्प करती है. अगर बॉडी में पानी की कमी हो जाए तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए खूब पानी पीना (Drinking More Water) चाहिए लेकिन कुछ लोग जो जरूरत से ज्यादा ही पानी पीते हैं. आइए जानते हैं इसको लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/f200bf84c88de6fcbfdfcd3c357b1f66eb975.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉक्सिक पदार्थों और वेस्ट प्रोडक्ट को भी शरीर से बाहर निकालने में यह हेल्प करती है. अगर बॉडी में पानी की कमी हो जाए तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए खूब पानी पीना (Drinking More Water) चाहिए लेकिन कुछ लोग जो जरूरत से ज्यादा ही पानी पीते हैं. आइए जानते हैं इसको लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं.
4/6
![हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मी के दिनों में रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कई तरह का खतरा भी दूर रहता है. आमतौर पर जब हमारे शरीर को पानी की जरूरत होती है तो वह प्यास के जरिए इसके संकेत देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/ef1aedafeddde935fc432362cdcdfff9768fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मी के दिनों में रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कई तरह का खतरा भी दूर रहता है. आमतौर पर जब हमारे शरीर को पानी की जरूरत होती है तो वह प्यास के जरिए इसके संकेत देता है.
5/6
![बिना प्यास पानी पीने का कोई फायदा नहीं होता है. अगर जबरदस्ती पानी पीते हैं तो शरीर को इसका कोई बेनिफिट नहीं मिलता है उल्टे इससे नुकसान हो सकता है. इसलिए प्यास लगने पर ही पानी पीना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/496cfd148a366898fcc1d5a4f9c9d0175be66.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिना प्यास पानी पीने का कोई फायदा नहीं होता है. अगर जबरदस्ती पानी पीते हैं तो शरीर को इसका कोई बेनिफिट नहीं मिलता है उल्टे इससे नुकसान हो सकता है. इसलिए प्यास लगने पर ही पानी पीना चाहिए.
6/6
![डॉक्टर के मुताबिक, कम पानी पीना डिहाइड्रेशन ही नहीं किडनी स्टोन का खतरा भी बना देता है. अगर किसी को किडनी स्टोन की समस्या है तो उसे दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इससे स्टोन यूरिन के जरिए बाहर आ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/55134f9480c679b7ddba7bf8acccc9ffe0130.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉक्टर के मुताबिक, कम पानी पीना डिहाइड्रेशन ही नहीं किडनी स्टोन का खतरा भी बना देता है. अगर किसी को किडनी स्टोन की समस्या है तो उसे दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इससे स्टोन यूरिन के जरिए बाहर आ सकता है.
Published at : 24 Jun 2024 09:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)