Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dengue: डेंगू में क्यों पिलाया जाता है पपीते के पत्तों का जूस?
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी ग्लोबल हेल्थ में पब्लिश साल 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पपीता या इसके पत्तों का जूस पीने से डेंगू के मरीजों को किसी भी तरह से लाभ नहीं पहुंचाता है. वहीं ठीक होने के बजाय डायरिया का खतरा बढ़ जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेंगू के रोगियों को अक्सर लिक्विड चीजें खाने की सलाह दी जाती है. यह काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. रिसर्च में यह भी पता चला है कि जो मरीज लिक्विड नहीं लेते हैं उन्हें हाइपोवोलेमिक शॉक विकसित होने का जोखिम होता है.
वहीं दूसरी तरफ National Library of Medicine की रिपोर्ट में कहा गया है कि पपीता में एल्कलॉइड, ग्लाइकोसाइड, टैनिन, सैपोनिन और फ्लेवोनोइड जैसे एक्टिव कंपाउंड होते हैं जो डेंगू के मरीज के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं. यह डेंगू मरीज के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करती है.
कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि डेंगू मरीज के लिए पपीता के पत्ते का जूस काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे निकलने वाले जूस में 2 कंपाउंड 1-beta-D-ribofuranosyl-3-ethynyl जिसे टेरिआजोल (ETAR) और 1-beta-Dribofuranosyl-4-ethynyl जिसे इमिडाजोल कहते हैं. जो शरीर में डेंगू के वायरस को फैलने से रोकते हैं. साथ ही डेंगू के मरीज के प्लटेलेट्स भी बढ़ने लगते हैं.
पपीते के पत्ते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्युनिटी को मजबूत करती है और किसी भी बीमारी से लड़ने में मदद करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -