घर में ये 7 तरह के पौधे लगाने से मिलेगी शुद्ध औऱ साफ हवा
इंग्लिश आइवी प्लांट हवा से नमी को कम करता है, जिससे आपको अपने रूम में ज्यादा मॉइश्चर नहीं लगेगा. इसके साथ ही यह धूल मिट्टी भी कम करता है. यह पौधा आपके लिए एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसान्सीवीरिया प्लांट भी घर में लगा सकते हैं. यह 24 घंटे ऑक्सीजन देता है और रात भर शरीर से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड को भी अब्जॉर्ब करता है
पीस लिली का पौधा लगाना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अस्थमा और सांस की तकलीफ है. यह प्रदूषित गैसों को खत्म करता है. बदले में प्योर ऑक्सीजन देता है.
एंथूरियम प्लांट भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.नासै के मुताबिक ये विदेशी प्लांट हवा से फॉर्मलाडेहाइट, अमोनिया, टोल्यूनि और जाइलीन को हटाने में प्रभावी है.
चाइनीज एवरग्रीन प्लांट भी घर में रखने के लिए काफी बेहतरीन चॉइस है. यह देखने में भी सुंदर लगता है और इसे सेहत को भी फायदा होता है. इसे घर में रखने से विषैली गैस दूर होते हैं.उदासी, थकान, तनाव दूर हो जाता है.
घर में स्पाइडर प्लांट लगाना भी फायदेमंद होता है. यह शुद्ध हवा देता है. एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है हवा में मौजूद कार्बो मोनोऑक्साइड, फर्मलाडेहाइड को कम करने में मदद करता है. इससे तनाव भी कम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -