बच्चे होने में दिक्कत तो यह गोली आसान बना सकती है आपका काम, आसानी से कर पाएंगी कंसीव
यह दवा उन कपल्स के लिए ही फायदेमंद होगी, जो आईवीएफ ट्रीटमेंट के माध्यम से प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रहे हैं. इस दवा का नाम OXO-001 है, जिसके शुरुआती ट्रायल चल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दवा को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट से पॉजिटिव रिजल्ट मिलने की गारंटी काफी ज्यादा है.
साइंटिस्ट्स के मुताबिक, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान यह दवा भ्रूण प्रत्यारोपण प्रक्रिया को बेहतर बनाती है और गर्भाशय की इनर लाइनिंग पर डायरेक्ट काम करती है.
बता दें कि इस दवा का ट्रायल 40 साल या उससे कम उम्र की 96 महिलाओं पर सितंबर 2021 से जनवरी 2023 के दौरान किया गया. ये सभी महिलाएं यूरोप के अलग-अलग 28 सेंटरों पर आईवीएफ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट ले रही थीं.
जानकारी के मुताबिक, इन सभी महिलाओं को प्लेसबो या OXO-001 दवा दो बार दी गई. दवा देने की शुरुआत मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान भ्रूण प्रत्यारोपण से पहले की गई और पांच सप्ताह बाद दवा दोबारा खिलाई गई.
रिसर्चर्स ने भ्रूण प्रत्यारोपण के करीब 10 सप्ताह बाद जांच की तो प्लेसबो दवा खाने वाली महिलाओं का ऑनगोइंग प्रेग्नेंसी रेट 35.7 फीसदी था, जबकि OXO-001 दवा खाने वाली महिलाओं का ऑनगोइंग प्रेग्नेंसी रेट 46.3 पर्सेंट पाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -