Reasons For Weight Loss: अगर आपका भी अचानक हो रहा है वजन कम, इसके पिछे हो सकते हैं ये कारण
अचानक से वजन कम होना कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का इशारा हो सकता है. ऐसे में आपको शरीर के कुछ बदलावों की ओर ध्यान देना चाहिए. ऐसे केस में वेट लॉस के अलावा आपको कई और हेल्थ प्रॉब्लम्स भी महसूस हो सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेटाबॉलिज्म: ज्यादा तेज मेटाबॉलिज्म हमारी हेल्थ के लिए अच्छा संकेत नहीं है. तेजी से वजन कम होना और कुछ और हेल्थ प्रॉब्लम्स जैसे दिल की धड़कन का तेज होना, ज्यादा स्ट्रेस, कंपकंपी या अनिद्रा, सभी एक थायरॉयड हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण हैं.
सीलिएक: सीलीएक बीमारी क्रोहन रोग, लैक्टोज और आंतों की क्षति जैसी स्थितियों के कारण वजन कम होने का खतरा होता है. जो कुपोषण का कारण बनते हैं. सीलिएक बीमारी का इलाज ग्लूटेन फ्री खाने के साथ करना आसान होता है.
कैंसर: कैंसर के कारण भी तेजी से वजन घटने लगता है. अगर कोई अचानक वजन घटाने की रिपोर्ट करता है पर अपने आहार, व्यायाम दिनचर्या या तनाव के स्तर में किसी भी बदलाव से इनकार करता है तो यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.
रूमेटोइड अर्थराइटिस: रूमेटोइड अर्थराइटिस के कारण हड्डियों पर असर पड़ता है. इस बीमारी की शुरुआत में तेजी से वजन भी कम होता है. 30 से 50 की उम्र के बीच रुमेटीइड गठिया का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
ड्र्ग्स की लत: जिन्हें नशीली दवाओं का सेवन करने की आदत हो जाती है वह लंबे समय तक खाना भी खाना भूल जाते हैं. नशीली दवाओं के सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम भी कमजोर होता है, जिससे वजन कम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -