Tulsi Tea Recipe: इस बदलते मौसम में तुलसी की यह स्पेशल चाय सभी तरह के फ्लू से रखेंगी दूर, ऐसे घर पर बनाएं
ABP Live
Updated at:
12 Apr 2023 07:11 PM (IST)
1
क्या हो अगर हम आपसे कहें कि अब आप इस साधारण सी चाय पर स्विच करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वास्थ्य को बढ़ा सकते हैं. तुलसी, मसालों और शहद के गुणों से बनी यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाय एलर्जी और बदलते मौसम के परिणामों से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा और प्रतिरोध को बढ़ाने के लिए अच्छी है. तो, इस चाय को घर पर आजमाएं .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
इस सरल रेसिपी को शुरू करने के लिए, 2-3 कप पानी लें और इसे दालचीनी की स्टिक के साथ अच्छी तरह से उबाल लें.
3
एक बार हो जाने पर, तुलसी (तुलसी) के पत्तों के साथ मसाला जायफल और 2 नींबू के स्लाइस डालें. चाय को ढककर 3 मिनट तक पकने दें.
4
चाय को छान लें, शहद डालें और मिलाए. नींबू के स्लाइस से सजाकर गरमागरम परोसें.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -