वजन घटाने वाले सुपर रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स, इन्हें पीने से मोटापा हो जाएगा कम
आप दिनभर जिन ड्रिंक्स को पीते हैं, वो आपकी सेहत पर काफी असर डालते हैं. ये पेय आपके वजन घटाने और बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप अपनी दिनचर्या में कुछ हेल्दी पेय पदार्थों को शामिल करते हैं तो इससे आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा. इसके अलावा आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा जिससे आप स्वस्थ रहेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक कॉफी- बहुत सारे लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की आदत होती है. अगर आपको भी ऐसी ही आदत है तो इसे आप कॉफी से बदल सकते हैं. कॉफी पीने से वजन कम होता है. कॉफी में कैफीन होता है जो ऊर्जा की मात्रा को कम करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है. जब कभी काम करते हुए आपको आलस आने लगे तो आप एक कप ब्लैक कॉफी पी सकते हैं इससे आपको तुरंत एनर्जी मिलेगी और आलस दूर भाग जाएगा. कॉफी पीने से मूड भी अच्छा हो जाता है. लेकिन ध्यान रखें वजन कम करने के लिए सिर्फ ब्लैक कॉफी ही फायदा करती है.
ग्रीन टी- वजन कम करने के लिए एक और सबसे अच्छा ड्रिंक है ग्रीन टी. इसमें एपिगैलोकैटेचिन गैलेट नामक एक एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो फैट बर्न करने में मदद करता है. रोज ग्रीन टी पीने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है. अगर आप रोज सुबह की चाय की जगह ग्रीन टी पीते हैं तो इससे आपका वजन आसानी से कम होने लगता है. ग्रीन टी पीने से शरीर पर फैट जमा नहीं होता. इसके अलावा ग्रीन टी में थोड़ा कैफीन भी होता है जो आपको एनर्जी देता है.
अदरक वाली चाय- अगर आपको चाय ही पीनी है तो अदरक वाली चाय पीएं. अदरक में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं अदरक हार्ट के लिए भी काफी अच्छी होती है. रोज अदरक की चाय पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन भी कम होता है. वजन कम करने के लिए आप खाना खाने से पहले अदरक का पानी भी पी सकते हैं, इससे आपका पेट भरा भरा लगेगा और आप कम खाना खाएंगे.
एप्पल साइडर विनेगर- एप्पल साइडर विनेगर के कई फायदे हैं इससे आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है फैट बर्न की प्रक्रिया तेज होती है. इसमें एसिटिक एसिड नाम का फैट बर्न करने वाला यौगिक होता है जिससे इंसुलिन का स्तर कम होता है. एक चम्मच एप्पल साइडर को एक गिलास पानी में डालकर पीने से काफी देर तक भूख नहीं लगती. आप ओवर ईटिंग से बचते हैं और धीरे-धीरे आपका वजन भी कम होने लगता है.
नींबू पानी- नींबू पानी वजन घटाने के लिए सबसे आसान और कारगर उपाय है. रोज नींबू पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. जिससे वजन तेजी से कम होता है. नींबू पानी में कैलोरी कम और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है. इससे आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है और आप सर्दी खांसी जैसी बीमारियों से बचे रहते हैं. अगर आपको तेजी से वजन कम करना है तो रोज सुबह नींबू पानी जरूर पिएं. कोशिश करें कि गर्म पानी में नींबू डालकर पिएं.
नारियल पानी- नारियल पानी सबसे शुद्ध पेय है नियमित रूप से नारियल पानी पीने से आप वजन भी कम कर सकते हैं. ठंडा नारियल पानी पीने में स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर होता है. नारियल पानी में कैलोरी न के बराबर होती है. नारियल पानी में जैव-सक्रिय एंजाइम होते हैं जो डाइजेशन के साथ मोटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है. इसके अलावा नारियल पानी पीने से आपके इंसुलिन में सुधार आता है और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -