Relationship Advice: कहीं गलत व्यक्ति को तो डेट नहीं कर रहे हैं आप? इन टिप्स के जरिए जानिए
अगर आप भी अपने डेट पर्सन को लेकर असमंजस में हैं तो हमारे दिए ये टिप्स जरूर काम में आएंगे. आप हर चीज को अपनी पसंद से चुनते हैं तो जो आपकी लाइफ को आगे चलाने में आपकी मदद करेगा उसका सही चुनाव करना तो बेहद जरूरी है. आइए जानें कि कैसे आप अपने डेट पर्सन को आंक सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुस्सैल: अगर आपके पार्टनर का भी स्वभाव गुस्सैल वाला है तो आपको एक बार रिलेशनशिप आगे बढ़ाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए. क्योंकि ऐसे व्यक्ति आगे जाकर हिंसक भी हो सकते हैं.
केयर नहीं करना: अगर आपके पार्टनर को भी आपकी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं तो आप एक बार जरूर इस रिश्ते के बारे में सोचें. वैसे सुरक्षा का मतलब यह नहीं है कि वह हमेशा आपके आगे पीछे घुमे. जैसे अगर आप उनसे मिलकर आ रही हैं और छोड़ने समय वह आपको कैब में बैठा दें तो यानि वह आपकी चिंता करते हैं.
बेचारी समझना: एक्स्ट्रा केयर से बचें हो सके वह आपको बेचारी समझकर ऐसा कर रहा हो, पर आप खुद की भी कई जिम्मेदारी ले सकती हैं.
रिस्पेक्ट नहीं देना: अगर डेटिंग के दौरान आपको जरा सा भी लगे कि वह आप पर हावी हो रहा है या आपकी इज्जत नहीं करता तो आप आगे के लिए अलर्ट हो जाएं.
आपकी मर्जी है जरूरी: अगर आपका डेट पर्सन आपकी मर्जी की परवाह किए बिना आपकी सहमति के बिना कोई स्टेप उठाता है तो आपके लिए अब भी सोचने का समय है. क्योंकि आपने अभी शादी नहीं की है.
रूढ़ीवादी सोच: कई पुरुष की सोच अब भी पुरानी ही होती है. कहीं आपका पाटर्नर भी तो ऐसा नहीं है. जोे आपको आपके ड्रेसिंग सेंस यहां तक की आपके निर्णय पर भी आपको टोकता है तो आपकी इसी में भलाई है कि आप इस रिश्ते को आगे न बढ़ाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -