क्या आप भी पहनते हैं अंगूठी? तो जान लीजिए इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है?
कुछ लोग फैशनेबल या स्टाइलिश दिखने के लिए तो कुछ लोग धार्मिक या आध्यात्मिक उद्देश्यों की वजह से हाथों में अंगूठी पहनना पसंद करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो सालों तक एक ही रिंग अपनी उंगली में फंसाएं रखते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ही अंगूठी को लंबे समय तक पहने रखने से आपको एक गंभीर समस्या हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपने एक ही रिंग को सालों से पहना हुआ है और इस दौरान आपका वजन भी तेजी से बढ़ा है तो आपके लिए यही रिंग मुसीबतों की झड़िया लगा सकती है. जर्नल ऑफ हैंड सर्जरी में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, ज्यादा टाइट और कसी हुई अंगूठी पहनने से क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन हो सकता है, जो चिंता की बात है. इससे 'Embedded Ring Syndrome' हो सकता है, जो एक खतरनाक स्थिति है.
ज्यादा टाइट रिंग पहनने से होने वाली समस्या 'क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन' की वजह से स्किन के टीशूज़ और नसों को नुकसान पहुंचता है और नेक्रोसिस हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, आगे चलकर आप आंतरिक संक्रमण की चपेट में भी आ सकते हैं, जिसकी वजह से प्रभावित उंगली को काटना भी पड़ सकता है.
कई लोग टाइट रिंग पहनने के नुकसानों से वाकिफ होने के बावजूद ऐसा करने की गलती करते हैं. अगर टाइट रिंग पहनने की वजह से आपको संक्रमण हुआ तो इसकी संभावना बढ़ जाएगी कि ये संक्रमण उंगलियों के साथ-साथ पूरे हाथ में फैल जाए. ऐसी स्थिति से पीड़ित लोगों का इलाज करना कई बार मुश्किल हो जाता है और अंत में डॉक्टर को हाथ काटना पड़ जाता है.
उंगली की सूजन के दौरान अंगूठी नसों को संकुचित कर देती है और उंगलियों के टीशूज़ पर बुरा प्रभाव डालती है. किसी को भी टाइट रिंग पहनने से हमेशा बचना चाहिए. क्योंकि उंगलियों से शुरू होने वाला संक्रमण पूरे हाथों और यहां तक कि हड्डियों तक भी पहुंच सकता है, जिसके परिणाम बहुत ही खतरनाक होते हैं. अगर आपकी उंगली में अंगूठी फंस गई है या आपकी उंगली अंगूठी की वजह से कस गई है तो बिना देर किए इसे तुरंत अपनी उंगली से निकलवाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -