कैंसर की तरह इन बीमारियों का नहीं था पहले इलाज, फिर बन गई वैक्सीन
कोविड-19: कोरोना महामारी की तबाही हम सभी ने देखी है. इस वायरस (Covid 19) की चपेट में आने से बड़ी संख्या मौंते हुई. हालांकि, इसकी वैक्सीन आने के बाद लोगों का डर खत्म हुआ. पहले कोविड-19 टीकों को 2020 के अंत में मंजूरी दी गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहेपेटाइटिस बी : हेपेटाइटिस बी एक ऐसी बीमारी है जो लीवर को प्रभावित करती है. इसके कारण लीवर की क्षति हो सकती है. पहले हेपेटाइटिस बी का इलाज नहीं था, लेकिन 1980 के दशक में वैक्सीन की खोज ने इस बीमारी के इलाज में क्रांति ला दी. यह टीका हेपेटाइटिस बी वायरस (HBV) के कारण होने वाले लीवर संक्रमण से बचाता है.
पोलियो पोलियो (Poliomyelitis): पोलियोवायरस से होने वाली बीमारी है. अधिकतर लोगों में इसके लक्षण काफी हल्के होते हैं या होते ही नहीं हैं. कुछ लोगों में यह संक्रमण पैरालिसिस या मौत का कारण भी बन सकता है. इसका टीका बनने के बाद अब इस बीमारी का खतरा देश से एकदम कम हो गया है.
HPV: एक अन्य बीमारी है ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी), जो गर्भाशय ग्रीवा (Uterine Cervix) के कैंसर का एक प्रमुख कारण है. पहले एचपीवी का इलाज नहीं था, लेकिन 2000 के दशक में वैक्सीन की खोज ने इस बीमारी के इलाज में क्रांति ला दी.
इन बीमारियों की वैक्सीन भी बनी: 1. डिप्थीरिया, 2. टीबी की वैक्सीन को बीसीजी कहा जाता है. 3. खसरा, कण्ठमाला, रूबेला की जॉइंट वैक्सीन बनी है. 4. शिंगल्स का टीका हर्पीस ज़ोस्टर से बचाता है. 5. टेटनस की वैक्सीन लॉकजॉ से बचाती है. 6. काली खांसी का टीका 7. डेंगू का टीका 8. रेबीज के टीके 9. जापानी एन्सेफलाइटिस की वैक्सीन
चिकनपॉक्स: चिकनपॉक्स ऐसा वायरल संक्रमण जो ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलता है. ये वैरिसेला-जोस्टर वायरस की वजह से होता है. इसकी वजह से शरीर में लाल रंग के फफोले या दाने आ जाते हैं. इसमें खुजली के साथ दर्द होता है, कई बार बुखार भी आता है. इसका टीका वैरिसेला से बचाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -