Scabies: रात के वक्त बाल और स्किन पर होने वाली खुजली को डैंड्रफ न समझें, नहीं तो इंफेक्शन से हो जाएगा पूरा मुंह खराब
ये बीमारी सरकोप्टेस स्केबी कीड़ा के कारण होता है. यह बीमारी की शुरुआत तब होती है सरकोप्टेस स्केबी नाम का कीड़ा स्किन पर दब जाता है फिर उसी जगह खुजली शुरू हो जाती है. ऐसी खुजली रात के वक्त ज्यादा होती है. स्केबीज को संक्रामक बीमारी भी कह सकते हैं. यह अगर आपके परिवार, चाइल्ड केयर ग्रुप, स्कूल क्लास, नर्सिंग होम या जेल में कोई व्यक्ति स्केबीज के मरीज के संपर्क में आता है तो उसे यह बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्किन की गंभीर बीमारी को हम कई बार हल्के में ले लेते हैं लेकिन आगे चलकर वह भयानक रूप ले लेती है. यह गंभीर बीमारी चेहरे और बालों के आसपास, नाक, आइब्रो,कान, पलकों के आसपास होती है. सबसे ज्यादा यह बालों और गर्दन के पास होती है.
स्केबीज का इलाज या इस बीमारी से होने वाली खुजली का इलाज आसानी से हो जाता है. इसकी कई दवाइयां भी है. डॉक्टर ऐसी दवाई और क्रीम देते हैं जिससे खाने और यूज करने के बाद इसके कीड़ें और अंडे मर जाते हैं. डॉक्टर ये यह मानना है कि इस बीमारी में होने वाली खुजली इलाज के काफी समय के बाद ही जाती है.
स्केबीज की खुजली आमतौर पर रात के वक्त ज्यादा बढ़ जाती है. स्किन पर छोटे-छोटे घाव और चक्कते बन जाते हैं जिसकी वजह से पूरा मुंह खराब लगने लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -