Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2024: पटाखे से हाथ जल जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो हो सकता है खतरनाक
जले हुए जगह पर पहले बर्फ लगाएं: दर्द और सूजन को कम करने के लिए कम से कम 20 मिनट तक जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालें. अगर आपके पास तुरंत बहता पानी नहीं हैं. तो आप जूस, बीयर या दूध जैसे किसी भी ठंडे तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजले हुए जगह को ढकना:जिस जगह जला है उसे जगह को कुछ देर ठंडा करें उसके बाद उसे साफ करें. कीटाणुरहित, गैर-फुलाए हुए ड्रेसिंग से ढक दें. क्षेत्र को साफ रखने और दर्द को कम करने के लिए आप क्लिंग फिल्म या प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आवश्यक हो तो आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या यदि आपको संदेह है तो चिकित्सा सलाह लें. आपको हमेशा जले हुए बच्चे या शिशु के लिए चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए.
कुछ खास कामों से बचना:जले हुए स्थान पर बर्फ लगाने, बटर ऑइंटमेंट या तेल लगाने या किसी छाले को फोड़ने से बचें. आपको जले हुए स्थान पर कोई भी कपड़ा हटाने से भी बचना चाहिए.
जले हुए हिस्से को ठंडे पानी में डुबोएँ या ठंडे पानी में भिगोए हुए कपड़े से उस पर लगाएं. सूजन या छाले होने से पहले आभूषण और जकड़ने वाले कपड़े उतार दें. उस हिस्से को सूखी, रोगाणुहीन ड्रेसिंग से ढंकें, न कि रूई या किसी अन्य मुलायम कपड़े से.
पटाखे के कारण अगर हाथ जल जाए तो कभी भी बर्फ न लगाएं बल्कि इसकी जगह ठंडा पानी से धोएं. क्योंकि डायरेक्ट बर्फ के इस्तेमाल से जलने वाली जगह पर दाग बन जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -