Eye Problem: मॉनसून में आंखों पर होने लगती घाव, जानें इस इंफेक्शन से बचने का तरीका
अपनी आंखों को स्वस्थ और आरामदायक बनाए रखने के लिए स्टाई से खुद को बचाना ज़रूरी है. यहां बताया गया है कि आप इस बरसात के मौसम में अपनी आंखों की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं. स्टाई को रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है आंखों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना. अपने चेहरे और आंखों को छून से पहले हाथ जरूर धोएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंदे हाथ से आंख या चेहरा छूने से आंख में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. जिसके कारण यह बैक्टीरिया पलकों में जमा होने लगती है.
कहीं भी बाहर से जाए तो क्लींजर की मदद से हाथ और आंखों को धोएं ताकि गंदगी, तेल और अन्य कण आपके चेहरे में न चिपके. क्योंकि यही सब पलकों को पोर्स को बंद कर देती है.
आंखों को रगड़ना बंद करें. खासतौर पर हाथों को हमेशा साफ रखें नहीं तो स्टाई फैलने के चांसेस बढ़ जाते हैं. अगर आपके आंखों में खुजली या जलन महसूस हो रही है तो उसे रगड़ने के बजाय साफ पानी से आंख धोएं.
मॉनसून के दौरान आई मेकअप करते हुए मस्कारा, आईलाइनर या आईशैडो जैसे मेकअप उत्पादों को दूसरों के साथ मेकअप शेयर करने से बचें. नहीं तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -