महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा 'टकला वायरस', खुजली के बाद तीन दिन में ही गंजे हो रहे हैं लोग
महाराष्ट्र के तीन गांवों में एक अजीबोगरीब घटना के कारण दहशत का माहौल है. पुरुष, महिलाएं और बच्चे अचानक बाल झड़ने और गंजे होने की समस्या से जूझ रहे हैं. बुलढाणा जिले के इन गांवों में करीब 30 से 40 लोगों ने बताया है कि उनके बाल काफी झड़ गए हैं. जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ मामलों में लोगों के बाल कुछ ही दिनों में पूरी तरह से झड़ गए. यह रहस्य बना हुआ है कि अचानक बाल झड़ने के पीछे कोई बीमारी है या कोई और कारण. घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे जिले में चिंता और दहशत का माहौल है.
कई लोगों के अचानक बाल झड़ने की लगातार रिपोर्ट मिलने के बाद, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोंडगांव, कालवाड़ और हिंगना गांवों में पहुंचे, जांच शुरू की और इस घटना का कारण जानने के लिए मरीजों की जांच की.एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पिछले रविवार से उसके बाल झड़ रहे हैं. उसने अपने बालों को एक छोटे से बैग में सुरक्षित रखा है.
एक युवक ने बताया कि उसके भी बाल झड़ रहे हैं और पिछले 10 दिनों से उसके सिर के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। उसके चेहरे के बाल (दाढ़ी) भी झड़ रहे हैं.बाल झड़ने वाले कई लोगों ने अपने सिर मुंडवा लिए हैं. जांच टीम में शामिल एक स्किनकेयर विशेषज्ञ ने बताया कि तीनों गांवों से एकत्र किए गए पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल गीते ने कहा जैसे ही हमें सूचना मिली हमने प्राथमिक जांच के लिए एक त्वचा विशेषज्ञ और एक महामारी विशेषज्ञ को गांव भेजा. लगभग 99 प्रतिशत मामलों में सिर की त्वचा में फंगल संक्रमण पाया जाता है. जिसके कारण लोगों के बाल झड़ते हैं.
हम पानी की भी जांच करेंगे कि उसमें भारी धातुएं तो नहीं हैं. क्योंकि वे फंगल संक्रमण को बढ़ावा देती हैं. हम 2 से 4 मरीजों की त्वचा के नमूने लेंगे और उन्हें माइक्रोस्कोपी के लिए अकोला मेडिकल कॉलेज भेजेंगे. गीते ने कहा कि पानी के नमूनों की जांच और बायोप्सी की रिपोर्ट दो-तीन दिनों में आ जाएगी. बाल झड़ने के कारणों के बारे में अभी कुछ भी ठोस नहीं कहा जा सकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -