Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sweating Problem: अगर आपको भी आता है जरूरत से ज्यादा पसीना तो हो जाएं सावधान, हो सकती है खतरनाक बीमारी
देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. कई जगह अब भी भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ जगह बादल छाए रहने से उमस बढ़ गई है. ऐसे में शरीर से पसीना खूब निकलता है. इसे शरीर का कूलिंग सिस्टम भी माना जाता है लेकिन अगर किसी को बिना कोई काम किए जरूरत से ज्यादा पसीना निकल रहा है तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह एक तरह की बीमारी हो सकती ही, जिसे हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशरीर में पानी की कमी से यह बीमारी होती है, जो जानलेवा भी हो सकती है. जानिए यह कितनी खतरनाक हो सकती है...
डॉक्टर के अनुसार, जब किसी के शरीर के पसीने के ग्लैंड काफी ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं तो हाइपरहाइड्रोसिस (Hyperhidrosis) की बीमारी हो सकती है. इससे बहुत ज्यादा पसीना निकलता है. ऐसा लगातार होता रहता है, जिससे पानी की कमी हो जाती है. इसकी वजह से डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त और ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक भी हो सकता है. ऐसे में इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पसीना निकलना बेहद नॉर्मल होता है. शरीर के कूलिंग सिस्टम के लिए यह अच्छा भी होता है. इससे शरीर का तापमान आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन ज्यादा पसीना निकलना खराब सेहत का लक्षण होता है. इसे हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं. इसमें पसीना चेहरे, माथे और हाथ की हथेलियों में ज्यादा निकलता है.
यह बीमारी इसलिए खतरनाक मानी जाती है, क्योंकि ज्यादा पसीना निकलने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इससे शरीर में सोडियम कम हो सकता है. जिसका बुरा असर हार्ट, ब्रेन या किडनी जैसे अंगों पर पड़ सकता है. कई मामलों में डिहाइड्रेशन जानलेवा भी हो सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पसीने वाले ग्लैंड जब ओवरएक्टिव हो जाते हैं तो पसीना बहुत निकलता है. इसके एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. इसके पीछे डायबिटीज, मोटापा, थाइराइड और वायरल इंफेक्शन जिम्मेदार हो सकते हैं. इन बीमारियों में हाइपरहाइड्रोसिस का खतरा ज्यादा रहता है. समय पर इसकी पहचान कर दवाईयों, थर्मलिसिस और बोटॉक्स इंजेक्शन से ठीक किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -