एक्सप्लोरर
मामूली दिखने वाले ये 7 लक्षण हो सकते हैं लंग्स कैंसर के संकेत
फेफड़ों का कैंसर एक बहुत ही बड़ी स्वास्थ्य समस्या है.इसके होने पर शरीर कई सारे संकेत देता है लेकिन अक्सर हम इन लक्षणों को मामूली समझकर छोड़ देते हैं.आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में
![फेफड़ों का कैंसर एक बहुत ही बड़ी स्वास्थ्य समस्या है.इसके होने पर शरीर कई सारे संकेत देता है लेकिन अक्सर हम इन लक्षणों को मामूली समझकर छोड़ देते हैं.आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/42cb23805a9d17657d860beb077371261691072236990603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंग्स कैंसर के संकेत
1/7
![निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, या अन्य श्वसन संक्रमण के बार-बार होने वाले लक्षण फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे इंफेक्शन पर इलाज का भी कोई असर नहीं होता.ऐसे में आपको डॉक्टर्स से तुरंत संपर्क करना चाहिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, या अन्य श्वसन संक्रमण के बार-बार होने वाले लक्षण फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे इंफेक्शन पर इलाज का भी कोई असर नहीं होता.ऐसे में आपको डॉक्टर्स से तुरंत संपर्क करना चाहिए.
2/7
![आराम के बाद भी लगातार थकान और कमजोरी फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है. कैंसर से संबंधित थकान आपको असमर्थ करने वाली हो सकती है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आराम के बाद भी लगातार थकान और कमजोरी फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है. कैंसर से संबंधित थकान आपको असमर्थ करने वाली हो सकती है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.
3/7
![फेफड़ों का कैंसर कभी-कभी कंधे या ऊपरी पीठ क्षेत्र में दर्द पैदा कर सकता है. यह दर्द आसपास की नसों पर ट्यूमर के दबाव या आस-पास के ऊतकों में कैंसर के फैलने के कारण हो सकता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फेफड़ों का कैंसर कभी-कभी कंधे या ऊपरी पीठ क्षेत्र में दर्द पैदा कर सकता है. यह दर्द आसपास की नसों पर ट्यूमर के दबाव या आस-पास के ऊतकों में कैंसर के फैलने के कारण हो सकता है.
4/7
![वजन कम होना अक्सर कई स्थितियों से जुड़ा होता है.अनजाने में वजन कम होना कभी-कभी फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है.अगर आपको महसूस होता है कि आपका वजन कम हो रहा है तो आपको फौरन डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वजन कम होना अक्सर कई स्थितियों से जुड़ा होता है.अनजाने में वजन कम होना कभी-कभी फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है.अगर आपको महसूस होता है कि आपका वजन कम हो रहा है तो आपको फौरन डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.
5/7
![कुछ मामलों में फेफड़ों का कैंसर मस्तिष्क तक फैल सकता है, जिससे सिरदर्द, दौरे या संज्ञानात्मक क्षमताओं में परिवर्तन जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण हो सकते हैं. इन लक्षणों की आगे जांच की जानी चाहिए.खासकर अगर फेफड़ों के कैंसर का इतिहास रहा हो.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कुछ मामलों में फेफड़ों का कैंसर मस्तिष्क तक फैल सकता है, जिससे सिरदर्द, दौरे या संज्ञानात्मक क्षमताओं में परिवर्तन जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण हो सकते हैं. इन लक्षणों की आगे जांच की जानी चाहिए.खासकर अगर फेफड़ों के कैंसर का इतिहास रहा हो.
6/7
![अगर आपकी आवाज़ लगातार कर्कश या भारी हो जाती है तो ये भी लंग्स कैंसर के संकेत हो सकते हैं.ऐसे में किसी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अगर आपकी आवाज़ लगातार कर्कश या भारी हो जाती है तो ये भी लंग्स कैंसर के संकेत हो सकते हैं.ऐसे में किसी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए.
7/7
![फेफड़ों का कैंसर हड्डियों तक फैल सकता है. अगर आप बिना कारण के हड्डियों में दर्द का अनुभव करते हैं, खासकर पसलियों, पीठ या कूल्हों में, तो डॉक्टर से इसका मूल्यांकन कराना आवश्यक है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फेफड़ों का कैंसर हड्डियों तक फैल सकता है. अगर आप बिना कारण के हड्डियों में दर्द का अनुभव करते हैं, खासकर पसलियों, पीठ या कूल्हों में, तो डॉक्टर से इसका मूल्यांकन कराना आवश्यक है.
Published at : 03 Aug 2023 08:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)