हर जूस हेल्दी नहीं होता, इन फलों का जूस पीने का मतलब है बीमारी को बुलावा देना
सेब का जूस: रोज एक सेब खाकर डॉक्टर को दूर रखने की बात आपने सुनी होगी. अब ये भी समझ लीजिए कि सेब खाया जाए तभी फायदेमंद होगा. सेब का जूस अपने बीजों की वजह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. आमतौर पर लोग सेब का जूस निकालते समय इसके बीच निकालने की जहमत नहीं उठाते, इसलिए बीज पिसकर जूस में मिल जाते हैं, इन बीजों में पाया जाने वाला एमिग्डैलिन केमिकल शरीर को काफी परेशानी पहुंचा सकता है.,
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑरेंज जूस: संतरे का जूस ना पीकर, उसे फल के रूप में ही खाया जाए तो संतरा हमारे लिए लाभदायक हो सकता है. दरअसल, संतरे का रस निकलने के बाद उसका फाइबर खत्म हो जाता है. जूस में बचे फ्रक्टोज से डायबिटिज का खतरा बना रहता है.
गन्ने का रस : गन्ने के रस की मिठास इतनी ज्यादा हो जाती है कि अगर उसे लगातार पिया जाए तो ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ सकता है जिससे डायबिटिज और मोटापा जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
अनानास खट्टा मीठा अन्नानास खाने में कितना स्वादिष्ट लगता है ना. लेकिन इसे कच्चा ही खाया जाए तो ये फायदा करेगा और अगर इसका जूस पी रहे हैं तो आपके शरीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अन्नानास से रस निकालते समय इसके रस में बहुत ज्यादा शुगर शरीर में चली जाती है. इतना ही नहीं इसके रेशे में काफी विटामिन और मिनिरल्स होते हैं, आप इसके रेशे खाने की बजाय इसका जूस पिएंगे तो केवल आपके पेट में शुगर ही जाएगी, अन्य पोषक तत्व रेशे में ही रह जाएंगे. इसलिए इसका जूस पीने की बजाय इसे खाना ही सेहत के लिए अच्छा होगा.,
नाशपाती का जूस करता है सेहत का नाश: यूं तो नाशपाती सेहत के लिए फायदेमंद फल है लेकिन इसको कच्चा ही खाया जाए तो ये फायदा करता है. इसका जूस बिलकुल नहीं पीना चाहिए क्योंकि ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल नाशपाती के जूस में सॉर्बिटोल शुगर होती है. ये शुगर पेट में जाकर अपच का कारण बनती है क्योंकि इससे पचने में काफी देर लगती है. इससे पेट में दर्द, अपच और एसिडिटी की परेशानी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -