Health Tips: घर पर नहीं होगी बीमारियों की एंट्री अगर मौजूद होंगे ये 6 इम्पोर्टेंट मेडिकल इक्विपमेंट्स, जानें क्यों है जरूरी
ग्लूकोमीटर: ब्लड शुगर लेवल को चेक करने के लिए इस इक्विपमेंट का घर पर होना बहुत जरूरी है. खासतौर पर उन घरों में ग्लूकोमीटर जरूर होना चाहिए जहां डायबिटीज के पेशेंट हैं. इस मेडिकल इक्विपमेंट के जरिए आप डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल समय-समय पर चेक कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और बहुत ही हैंडी भी. किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से बचने के लिए ग्लूकोमीटर के जरिए अपने ब्लड शुगर लेवल को चेक करते रहना जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लड प्रेशर मीटर: जरूरत से ज्यादा वर्कलोड हो या फिर फैमिली रिस्पांसिबिलिटीज़, लगातार लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से लोगों में लगातार ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ने लगा है. ऐसे में अगर आप अपने घर का फर्स्ट एड या मेडिकल बॉक्स तैयार कर रहे हैं तो उसमें ब्लड प्रेशर मीटर होना बहुत जरूरी है. डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर आपके ब्लड प्रेशर और पल्स को चेक करने के काम आता है. आजकल मार्केट में डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर आसानी से अवेलेबल है जिसे इस्तेमाल करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है. मेडिकल इक्विपमेंट इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आप समय रहते अपना ब्लड प्रेशर लेवल चेक करते रहेंगे तो किसी तरह की बढ़ प्रॉब्लम बढ़ने से पहले रोकी जा सकेगी.
कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर: थर्मामीटर हर किसी के लिए समय की जरूरत रही है. कॉन्टैक्ट लेस थर्मामीटर व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए बिना शरीर के टेम्प्रेचर को चेक करता है. थर्मामीटर एक ऐसा मेडिकल इक्विपमेंट्स जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. कोरोना वायरस के आने के बाद कांटेक्टलेस थर्मामीटर का चलन बढ़ा है क्योंकि यह वायरस एक दूसरे के फिजिकल कांटेक्ट से भी फैलता है.
ऑक्सीमीटर: पल्स ऑक्सीमीटर का उद्देश्य ये देखना है कि आपका ब्लड अच्छी तरह से ऑक्सीजिनेटेड है या नहीं. कोरोना के बाद से यह एक एक इम्पोर्टेंट मेडिकल इक्विपमेंट बन गया है. इस मेडिकल इक्विपमेंट के जरिए आप ऑक्सीजन लेवल का पता लगा सकते हैं.
नेब्युलाइज़र: नेब्युलाइज़र का उपयोग ऑक्सीजन को सीधे फेफड़ों में और तेज़ी से पहुँचाने के लिए किया जाता है. ऐसे मामलों में डिवाइसको हाइली रेकमंड किया जाता है जहां तत्काल राहत की आवश्यकता होती है, यह सुनिश्चित करते हुए कि आपके लंग्स को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है.
वेपोराइजर: सर्दी के मौसम में अक्सर खांसी, सर्दी जुकाम, नाक बंद और कंजेशन की समस्या परेशान करती है. इस समस्या से निपटने में वेपोराइजर आपकी मदद कर सकता है. वेपराइजर एक ऐसा मेडिकल इक्विपमेंट है जो आपके चेस्ट और नाक के कंजेशन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. इस इक्विपमेंट के जरिए वायरल फीवर और उससे जुड़े सिम्टम्स से भी छुटकारा मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -