Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Healthy Hair: हेल्दी बाल चाहते हैं तो फॉलो करें यह टिप्स, बाल घने और मजबूत बनेंगे
स्कैल्प माइक्रोबायोम में कई तरह की बैक्टीरिया होते हैं, लेकिन यह कई फंगस का भी घर होता है. जैसे कि मालासेज़िया प्रजाति जो सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस से जुड़ी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कैल्प की एक सूजन वाली स्थिति जो लाल, खुजली वाली त्वचा और रूसी का कारण बनती है. आपके स्कैल्प में कौन से माइक्रोब्स रहते हैं.
आपके बाल की क्लालिटी क्या है वह उम्र, जेंडर, बालों की बनावट, पर्यावरण जिसमें नमी, यूवी एक्सपोजर और वायु प्रदूषण शामिल हैं .
बालों की क्वालिटी खराब होने पर इस पर की जाने वाली कलर, ब्लीच भी काफी हद तक प्रभावित करता है. यूवी एक्सपोजर और एयर पॉल्यूशन के कारण भी बाल खराब होने लगते हैं.
बालों का झड़ना या पतला होना: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे बाल पतले और रफ होने लगते हैं. पुरुष और महिला अलग-अलग पैटर्न में गंजे होने लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -