एक्सप्लोरर
प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए, तीसरे महीने से ही करें ये पांच उपाय
प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अनुभव है, लेकिन इसके साथ कुछ दिक्कतें भी आती हैं, जैसे कि स्ट्रेच मार्क्स. ये निशान त्वचा के खिंचाव की वजह से होते हैं, जो ज्यादातर पेट, जांघों, और ब्रेस्ट्स पर दिखाई देते हैं.
![प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अनुभव है, लेकिन इसके साथ कुछ दिक्कतें भी आती हैं, जैसे कि स्ट्रेच मार्क्स. ये निशान त्वचा के खिंचाव की वजह से होते हैं, जो ज्यादातर पेट, जांघों, और ब्रेस्ट्स पर दिखाई देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/fd27454a2f1099f75a61f71b41361a931725074493605247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप समय रहते कुछ उपाय अपनाएं, तो इनसे बचा जा सकता है. यहां हम आपको पांच आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्हें प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने से ही अपनाना चाहिए.
1/5
![त्वचा को मॉइस्चराइज रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी त्वचा में खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स हो सकते हैं. इसे रोकने के लिए रोजाना अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी है. ऐसे क्रीम या ऑयल चुनें जिनमें विटामिन E, कोकोआ बटर, और एलोवेरा जैसे तत्व हों. ये त्वचा को नरम और लचीला बनाए रखते हैं, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना कम हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/39a1cdad2fbfcd8da3c9e00603269a96b28ef.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
त्वचा को मॉइस्चराइज रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी त्वचा में खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स हो सकते हैं. इसे रोकने के लिए रोजाना अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी है. ऐसे क्रीम या ऑयल चुनें जिनमें विटामिन E, कोकोआ बटर, और एलोवेरा जैसे तत्व हों. ये त्वचा को नरम और लचीला बनाए रखते हैं, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना कम हो जाती है.
2/5
![पानी खूब पिएं : पानी पीना आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसकी लोच बढ़ाता है. रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, ताकि आपकी त्वचा अंदर से भी हाइड्रेट रहे और स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/2545578a8fdc6b35c7e7ac0c2f27897a13f21.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पानी खूब पिएं : पानी पीना आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसकी लोच बढ़ाता है. रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, ताकि आपकी त्वचा अंदर से भी हाइड्रेट रहे और स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सके.
3/5
![बैलेंस डाइट लें : आपका आहार भी आपकी त्वचा की सेहत पर असर डालता है. प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन C, विटामिन E, जिंक, और प्रोटीन से भरपूर आहार लें. ये पोषक तत्व आपकी त्वचा को मजबूती देते हैं और उसे खिंचाव से बचाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/8f2c6e239585181cfc4e37cb2aed81213719b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैलेंस डाइट लें : आपका आहार भी आपकी त्वचा की सेहत पर असर डालता है. प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन C, विटामिन E, जिंक, और प्रोटीन से भरपूर आहार लें. ये पोषक तत्व आपकी त्वचा को मजबूती देते हैं और उसे खिंचाव से बचाते हैं.
4/5
![वजन को नियंत्रित रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना सामान्य है, लेकिन इसे धीरे-धीरे बढ़ाना बेहतर होता है. अचानक वजन बढ़ने से त्वचा पर ज्यादा खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना बढ़ जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/42bf4323fa1cfeceeff7f34570647915af195.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वजन को नियंत्रित रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना सामान्य है, लेकिन इसे धीरे-धीरे बढ़ाना बेहतर होता है. अचानक वजन बढ़ने से त्वचा पर ज्यादा खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना बढ़ जाती है.
5/5
![नियमित मसाज करें : नियमित रूप से अपनी त्वचा की मसाज करने से भी स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सकता है. हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर रोजाना 10-15 मिनट तक मसाज करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/60b69f0bf8c85ce116da46b208de0c161e80e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नियमित मसाज करें : नियमित रूप से अपनी त्वचा की मसाज करने से भी स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सकता है. हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर रोजाना 10-15 मिनट तक मसाज करें.
Published at : 31 Aug 2024 08:58 AM (IST)
Tags :
Healthऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)