उर्फी जावेद को है ये गंभीर बीमारी, इसके कारण अक्सर सूजा रहता है चेहरा
उर्फी ने बताया कि वह अपने चेहरे पर फिलर्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर लिया है. क्योंकि उन्हें एलर्जी की शिकायत है. जिसके कारण उनका चेहरा ज्यादा समय सूजा हुआ रहता है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सूजे हुए चेहरे की एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वह चेहरे का क्लोजअप शेयर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्फी लिखती हैं कि फिलर्स के इस्तेमाल के बाद से ही मैं काफी ज्यादा असहज महसूस करती हूं. इसे ठीक करने के लिए मैं इम्यूनोथेरेपी ले रही हूं. फिर बाद में वह कहती है कि मैं अपने चेहरे पर फिलर्स नहीं लिया है. मैं मजाक कर रही थी.उर्फी ने कहा कि उन्होंने अपने नॉर्मल फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ नहीं किया है.
बस इतना जान लीजिए कि मैं एलर्जी के उन बुरे दिनों में से एक से गुज़र रही हूं. मैंने अपने सामान्य फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ नहीं किया है. जो मैं 18 साल की उम्र से ले रही हूं, अगर आप मेरा चेहरा सूजा हुआ देखें तो मुझे और फिलर्स न लेने की सलाह न दें.
बता दें कि इससे पहले उर्फी जावेद जब दुबई छुट्टियां मनाने गई थीं. तब उन्हें अपनी गले की बीमारी लैरींगाइटिस का पता चला था. लैरींगाइटिस वॉयस कॉर्ड (स्वरयंत्र) की सूजन है जो स्वर बैठना, स्वरयंत्र में सूजन और सूजन और बदली हुई आवाज़ का कारण बन सकती है.
लैरींगाइटिस बैक्टीरिया, जलन या वायरस के कारण हो सकता है सामान्य कारणों में वायरल संक्रमण, आवाज़ का अत्यधिक उपयोग, एसिड रिफ्लक्स, निकोटीन और जलन और एलर्जी के संपर्क में आना शामिल हैं.लैरींगाइटिस आमतौर पर एक गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन सही समय पर इलाज बेहद जरूरी है.
लेरिन्जाइटिस तब होता है जब अत्यधिक बातचीत, जलन या किसी संक्रमण के कारण वायस नोड में सूजन आ जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -