क्या वर्जिनिटी और ब्लीडिंग का वाकई आपस में कोई संबंध है? जान लीजिए जवाब
कुछ महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ब्लीडिंग होती है और कुछ महिला को नहीं होती है. लेकिन इससे वर्जिनिटी से जोड़कर देखना बिल्कुल गलत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब किसी महिला का हाइमन टूटा हुआ रहा है तो ब्लीडिंग नहीं होती है. इसका मतलब यह बिल्कुन नहीं है कि उन्होंने पहले भी शारीरिक संबंध बनाएं हैं. बल्कि हाइमन टूटने के दूसके कारण भी हो सकते हैं जैसे एक्सरसाइज, टैम्पोन लगाना आदि.
सबसे पहले तो आप यह दिमाग से निकाल दीजिए कि हाइमन आपकी वर्जिनिटी की निशानी नहीं है. यह बहुत ही ज्यादा झिल्ली और लचीला और नाजुक होता है. अगर आप स्पोर्ट्स में काफी अच्छे हैं तो यह टूट सकता है.
वर्जिनिटी क्या हैं? दरअसल, वर्जिनिटी या वर्जिन उस व्यक्ति को कहते हैं जिसनें कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाया है. इसे लेकर सबकी अलग-अलग परिभाषा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइमन को लेकर यह बात बिल्कुल झूठ है. क्योंकि हाइमन कवर नहीं करती है. यह झिल्ली होती है. यह एकदम अंदर होती है. हाइमन एक्सरसाइज और खेलने से भी टूट सकती है. सिर्फ संबंध बनाने से हाइमन नहीं टूटता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -