एक्सप्लोरर
काजू-पिस्ता बादाम की कर देगा छुट्टी, इस ड्राई फ्रूट से ज्यादा फायदेमंद कोई और नहीं!
अखरोट सब ड्राई फ्रूट्स में सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. कई स्टडीज में पाया गया है कि नियमित तौर पर इसका सेवन हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकता है. दिल की बीमारियों का रिस्क भी कम रहता है.
![अखरोट सब ड्राई फ्रूट्स में सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. कई स्टडीज में पाया गया है कि नियमित तौर पर इसका सेवन हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकता है. दिल की बीमारियों का रिस्क भी कम रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/d378ee64751d00b1ba002597663e2db61719281535774349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखरोट सब ड्राई फ्रूट्स में सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. कई स्टडीज में पाया गया है कि नियमित तौर पर इसका सेवन हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकता है. दिल की बीमारियों का रिस्क भी कम रहता है.
1/6
![शरीर को हेल्दी औऱ फिट रखना है तो डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर लें. सेहत पर इनका जबरदस्त असर देखने को मिलता है. वैसे तो हर ड्राई-फ्रूट्स का अपना फायदा होता है लेकिन इन सबमें सबसे पावरफुल और हेल्दी अखरोट (Walnuts Benefits) को माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/4d836d5368db91ff11285d543fd25f3bbb6ce.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शरीर को हेल्दी औऱ फिट रखना है तो डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर लें. सेहत पर इनका जबरदस्त असर देखने को मिलता है. वैसे तो हर ड्राई-फ्रूट्स का अपना फायदा होता है लेकिन इन सबमें सबसे पावरफुल और हेल्दी अखरोट (Walnuts Benefits) को माना जाता है.
2/6
![हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक स्टडी के मुताबिक, अखरोट में पॉलीसैचुरेटेड फैट और ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जबकि, अधिकतर ड्राई फ्रूट में सैचुरेटेड फैट मिलता है. इसीलिए अखरोट को सबसे ज्यादा सेहतमंद माना गया है. अखरोट खाने से कई तरह के जबरदस्त फायदे होते हैं. जानें 5 अमेजिंग बेनिफिट्स के बारें में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/b225739c9bf89de69f5edf43e08e9fbeb56c0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक स्टडी के मुताबिक, अखरोट में पॉलीसैचुरेटेड फैट और ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जबकि, अधिकतर ड्राई फ्रूट में सैचुरेटेड फैट मिलता है. इसीलिए अखरोट को सबसे ज्यादा सेहतमंद माना गया है. अखरोट खाने से कई तरह के जबरदस्त फायदे होते हैं. जानें 5 अमेजिंग बेनिफिट्स के बारें में...
3/6
![हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसार, अखरोट पर हुए बड़े पैमाने पर रिसर्च में पता चला है कि अखरोट खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है. रोजाना इसे खाने से दिल की बीमारियों का रिस्क न के बराबर हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/b002812a6b03abc84f31fbcc3247477163a55.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसार, अखरोट पर हुए बड़े पैमाने पर रिसर्च में पता चला है कि अखरोट खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है. रोजाना इसे खाने से दिल की बीमारियों का रिस्क न के बराबर हो सकता है.
4/6
![कई स्टडी के ट्रायल में यह दावा भी किया गया है कि अखरोट को अगर सीमित मात्रा में अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जाए तो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद मिलती है. दिल की बीमारियों में तो यह रामबाण है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/4779895cec99dba2822a6144c7fa8322f57c7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई स्टडी के ट्रायल में यह दावा भी किया गया है कि अखरोट को अगर सीमित मात्रा में अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जाए तो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद मिलती है. दिल की बीमारियों में तो यह रामबाण है.
5/6
![अखरोट का नियमित तौर पर सेवन LDL कोलेस्ट्रॉल को 5.5 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर, ट्राइग्लिसराइड्स को 5.7 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर और एपोप्रोटीन बी को 4 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर तक कम कर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/f946302fba985d59787cbe119075c4a411a49.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखरोट का नियमित तौर पर सेवन LDL कोलेस्ट्रॉल को 5.5 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर, ट्राइग्लिसराइड्स को 5.7 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर और एपोप्रोटीन बी को 4 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर तक कम कर देता है.
6/6
![हार्वर्ड मेडिकल के पिछले 26 स्टडीज के डेटा के अनुसार, 1,000 से ज्यादा लोगों पर रिसर्च करने के बाद पाया गया है कि अखरोट टोटल कोलेस्ट्रॉल को 7 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर से भी कम कर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/8a0472df09daf0b79889c3d4d2d4506f3ac66.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्वर्ड मेडिकल के पिछले 26 स्टडीज के डेटा के अनुसार, 1,000 से ज्यादा लोगों पर रिसर्च करने के बाद पाया गया है कि अखरोट टोटल कोलेस्ट्रॉल को 7 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर से भी कम कर देता है.
Published at : 25 Jun 2024 07:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)