बरसात में कहीं डेंगू की चपेट में ना आ जाए आपका बच्चा...इन टिप्स से करें बचाव
एडिज मच्छर डेंगू का प्राइमरी कैरियर होता है जो जमे हुए पानी में पनपते हैं.ऐसे में मच्छरों के प्रजनन के जोखिम को कम करने के लिए ऐसे जगहों की पहचान करें.अगर आपके घर के आसपास या छत पर कहीं भी इस तरह से जमे हुए पानी है तो इसे तुरंत साफ करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरसात के मौसम में भूल से भी अपने बच्चे को बाहर खेलने ना जाने दें. क्योंकि कई क्षेत्रों में पानी जमा हो जाता है जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए उनका घर बन जाता है. अगर किसी जरूरत के लिए घर से बाहर जाना पड़ रहा है तो सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे ने पर्याप्त रूप से कपड़े पहने हैं .
अपने बच्चे के लिए मॉस्किटो फ्री एनवायरमेंट बनाएं. शाम होते ही खिड़की दरवाजे बंद कर दें. साथ ही मच्छरदानी का भी इस्तेमाल करें.यह सभी उपाय मच्छरों के काटने के जोखिम काफी कम कर सकता है. कमरे का टेंपरेचर ठंडा रखने की कोशिश करें. ठंडे मौसम में मच्छरों की गतिविधि कम हो जाती है.
मानसून में शाम के वक्त अपने बच्चे को लंबी बाजू वाली टीशर्ट, फुल पैंट, मोजे और बंद पैर के जूते पहनाएं .इसके अलावा आप उन्हें हल्के रंग के कपड़े पहनाएं .ये मच्छरों को रोकने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा घर के कोनों में मच्छर मारने की दवा का इस्तेमाल करें.
डेंगू से बचाने के लिए बच्चों के खुले हुए स्किन पर मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करें. इससे मच्छर बच्चों के आसपास भी नहीं आएंगे. ध्यान रहे कि जब भी आप मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करें ये बच्चों के आंखों और मूंह तक ना जाए.
बच्चे को डेंगू से बचाना है तो उन्हें डेंगू के खतरे के बारे में एजुकेट करना भी जरूरी है. उन्हें यह भी सिखाए की बरसात के मौसम में किन जगहों पर जाने से डेंगू फैल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -