Thyroid Eye Disease: किन लोगों को रहता है सबसे ज्यादा इस बीमारी का खतरा और क्यों?
थायरॉइड आई बीमारी आंखों से संबंधित है. जो आखों के आसपास के टिशूज में सूजन बढ़ाती है. इसे ग्रेव्स ऑप्थाल्मोपैथी के नाम से भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें हाइपरथायरायडिज्म वाले लोगों में पाया जाता है. हालांकि यह हाइपोथायरायडिज्म से पीड़ित लोगों में थायरॉइड ठीक से फंक्शन नहीं करता है.
थायरॉइड आई डिजीज की बीमारी में आंख के टिशूज को काफी ज्यादा नुकसान होता है. जिसके कारण आंखों का साइज बड़ा दिखने लगता है.
जो लोग काफी ज्यादा धूम्रपान करते हैं उन्हें इस बीमारी के होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. हाई कोलेस्ट्रॉल भी TED का रिस्क बढ़ा देता है. कुछ लोगों में यह बीमारी जेनेटिक होती है.
TED के लक्षण आंखों में कुछ इस तरह के दिखाई देते हैं. जैसे- आंखों में सूजन, दर्द, लाल होना, धुंधला दिखाई देना. इस बीमारी से पीडित लोगों के आंखों में ड्राईनेस जलन शुरू हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -