Radiation Sickness: किस कारण से होती है रेडिएशन सिकनेस, जानें इसके लक्षण और कारण
रेडिएशन सिकनेक का मुख्य कारण रेडिएशन होता है. जब इंसान रेडिएशन के कॉनटैक्ट में आता है तो रेडिएशन सिकनेस की शिकायत होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेडिएशन सिकनेस की शुरुआत तब होती है यह धीरे-धीरे शरीर के सेल्स को डैमेज करती है. यह सबसे ज्यादा आंत के सेल्स को डैमेज करती है.
जी-मिचलाना और उल्टी आना: रेडिएशन सिकनेस के शुरुआती लक्षण ऐसे होते हैं जिसमें जी मिचलाना और उल्टी होना शामिल है. इन लक्षणों को गंभीरता से लेनी चाहिए. रेडिएशन के संपर्क में आने से कुछ घंटों के बाद व्यक्ति का जी मचलने लगता है.
रेडिएशन के संपर्क में आने थकान और कमजोरी होने लगती है. यह लक्षण धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और फिर शरीर धीरे-धीरे खराब होने लगता है.
रेडिएशन सिकनेस के कारण भूख में कमी होने लगती है. व्यक्ति अपने नॉर्मल डाइट से कम खाने लगता है. जिसके कारण वजन तेजी से घटने लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -