एक्सप्लोरर
Health Tips: सर्दी में होने वाले कब्ज और खट्टी डकार से तुरंत दिलाएगा राहत
खट्टी डकार का मतलब है कि आपकी पेट में गड़बड़ी है. यह प्रॉब्लम किसी व्यक्ति को तब होती है जब वह ओवर इटिंग कर ले या फिर जल्दी-जल्दी खाने के कारण भी कुछ लोगों को खट्टी डकार की शिकायत होती है.
![खट्टी डकार का मतलब है कि आपकी पेट में गड़बड़ी है. यह प्रॉब्लम किसी व्यक्ति को तब होती है जब वह ओवर इटिंग कर ले या फिर जल्दी-जल्दी खाने के कारण भी कुछ लोगों को खट्टी डकार की शिकायत होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/9d45afee4ef4539f5a4add18e0d3f0e71701177561566593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खट्टी डकार आना
1/6
![खट्टी डकार का मतलब है कि आपकी पेट में गड़बड़ी है. यह प्रॉब्लम किसी व्यक्ति को तब होती है जब वह ओवर इटिंग कर ले या फिर जल्दी-जल्दी खाने के कारण भी कुछ लोगों को खट्टी डकार की शिकायत होती है. खट्टी डकार अपच के कारण भी होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/965e1e07587ded5c7c5f44ae87ed9dfb791d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खट्टी डकार का मतलब है कि आपकी पेट में गड़बड़ी है. यह प्रॉब्लम किसी व्यक्ति को तब होती है जब वह ओवर इटिंग कर ले या फिर जल्दी-जल्दी खाने के कारण भी कुछ लोगों को खट्टी डकार की शिकायत होती है. खट्टी डकार अपच के कारण भी होता है.
2/6
![आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपच धूम्रपान, स्ट्रेस, कोल्ड ड्रिंक, शराब पीने के कारण खट्टी डकार, पेट और सीने में जलन, उल्टी, पेट फूलने की समस्या, गले में दर्द और जलन की परेशानी होती है. ऐसे में इलाज करना बेहद जरूरी है. आज आपको बताएंगे सर्दियों में खट्टी डकार और कब्ज की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/38c4d04b4d864ab8597e650e1f07306b9de99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपच धूम्रपान, स्ट्रेस, कोल्ड ड्रिंक, शराब पीने के कारण खट्टी डकार, पेट और सीने में जलन, उल्टी, पेट फूलने की समस्या, गले में दर्द और जलन की परेशानी होती है. ऐसे में इलाज करना बेहद जरूरी है. आज आपको बताएंगे सर्दियों में खट्टी डकार और कब्ज की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.
3/6
![सुबह उठते ही खट्टी डकार या कब्ज की समस्या होती है तो तुरंत एक गिलास पानी में नींबू डालकर पिएं. इसमें आप एक चुटकी नमक भी मिला सकते हैं. इससे आपके पेट को तुरंत आराम मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/d01d419817a0bfcf093e3dbaf5a088d33262f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुबह उठते ही खट्टी डकार या कब्ज की समस्या होती है तो तुरंत एक गिलास पानी में नींबू डालकर पिएं. इसमें आप एक चुटकी नमक भी मिला सकते हैं. इससे आपके पेट को तुरंत आराम मिलेगा.
4/6
![अगर रात के वक्त खट्टी डकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो नींबू पानी और दही बिल्कुल न खाएं. इससे आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती है. रात के वक्त कट्टी डकार आने पर मिश्री और सौंफ को साथ में खा सकते हैं. इससे तुरंत राहत मिलेगी. सौंफ पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है. इससे एसिडिटी और गैस की समस्या से निजात मिलता है. मिश्री खाने से पेट ठंडा रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/c7280090dc2a442016ad69e61e296cf8434c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर रात के वक्त खट्टी डकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो नींबू पानी और दही बिल्कुल न खाएं. इससे आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती है. रात के वक्त कट्टी डकार आने पर मिश्री और सौंफ को साथ में खा सकते हैं. इससे तुरंत राहत मिलेगी. सौंफ पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है. इससे एसिडिटी और गैस की समस्या से निजात मिलता है. मिश्री खाने से पेट ठंडा रहता है.
5/6
![काली नमक खाने से पाचन तंत्र एकदम सही रहता है. खट्टी डकार आने पर काला नमक और जीरे को साथ में मिलाकर खाने से तुरंत राहत मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/9b09a9c685cf71b0dae32434d7c25dbe2e599.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काली नमक खाने से पाचन तंत्र एकदम सही रहता है. खट्टी डकार आने पर काला नमक और जीरे को साथ में मिलाकर खाने से तुरंत राहत मिलती है.
6/6
![अगर आपको अक्सर खट्टी डकार की दिक्कत होती है तो 100 ग्राम जीरे को तवा पर ठीक से भूल लें और उसे अच्छे तरीके से पीस लें फिर एक गिलास पानी लें इसमें दोनों को मिला लें. इसे पीने से तुरंत आराम मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/646214ace68d00ba427ec3b8fedf3464b584b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपको अक्सर खट्टी डकार की दिक्कत होती है तो 100 ग्राम जीरे को तवा पर ठीक से भूल लें और उसे अच्छे तरीके से पीस लें फिर एक गिलास पानी लें इसमें दोनों को मिला लें. इसे पीने से तुरंत आराम मिलेगा.
Published at : 28 Nov 2023 06:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)